SHIVPURI NEWS - पोहरी में हुआ भर्ती घोटाला: आउटसोर्स कंपनी के जरिए 24 की नियुक्ति, इतनी ली रिश्वत

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले की पोहरी नगर परिषद में भर्ती घोटाले का मामला सामने आया है। यहां स्थानीय लोगों की जानकारी के बगैर आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से 24 लोगों की नियुक्ति की गई है। आरोप है कि उनकी भर्ती में 70 से लेकर 80000 रुपए तक का लेनदेन किया गया है।

जैसे ही स्थानीय बेरोजगारों को इस भर्ती घोटाले की जानकारी मिली उन्होंने इसकी शिकायत पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह को दर्ज कराई। विधायक ने इस मामले में कलेक्टर से शिकायत कर इस भर्ती घोटाले की जांच कराई जाने की बात कही है।

यहां आपको बता दें कि नगर पालिका सीएमओ द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं की अनदेखी कर बाहरी लोगों को आउटसोर्स कंपनी के माध्यम से नगर परिषद में नियुक्ति दिलाई गई है। जो पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध। अब देखना यह है कि मामला कलेक्टर के संज्ञान में आने के बाद इस भर्ती घोटाला मामले में क्या कार्रवाई होती है।