शिवपुरी। आगामी रावत समाज युवा संगठन शिवपुरी की मासिक बैठक 22 दिसंबर 2024 को शहर के वार्ड क्रमांक 1 बछोरा कत्था मिल पर रावत समाज के संरक्षक सदस्य हरदीप सिंह रावत के फार्म हाउस पर आयोजित की जा रही हैं।
शिवपुरी के वार्ड नंबर 1 बछोरा कत्था मिल शिवपुरी मे हरदीप सिंह रावत संरक्षक सदस्य रावत समाज युवा संगठन के फार्म हाउस पर आयोजित की जा रही है समाज के सभी युवा साथियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर संगठन की बैठक को सफल बनाएं बैठक में रावत समाज को सामाजिक राजनीतिक आर्थिक एवं संगठित रूप से मजबूत बनाने हेतु रावत समाज के बहुत जरूरी और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
जो इस प्रकार है
1- रावत समाज युवा संगठन मैं एक वर्ष की अवधि के लिए नये अध्यक्ष का चुनाव करना
2- रावत समाज शिवपुरी के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष भाईयो का स्वागत बंदन
3- रावत समाज शिवपुरी के आर्थिक रूप से कमजोर होनहार बच्चों के लिए पढ़ाई हेतु फ्री कोचिंग की व्यवस्था हेतु उचित जगह का निर्धारण
4- रावत समाज शिवपुरी की धर्मशाला के आपसी सहयोग से विकास हेतु समाज के बड़े बुजुर्ग और सम्माननीय सदस्यों से चर्चा करना और रावत समाज की धर्मशाला के आपसी सहयोग से संचालन हेतु निवेदन करना
4- सभी सदस्यों द्वारा जिला शिवपुरी में नियुक्त होने वाले जिला अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से रावत समाज के होनहार और व्यवहारिक सभी को साथ लेकर चलने वाले प्रतिभाशाली राजनेता का नाम का जिला अध्यक्ष शिवपुरी बनाये जाने हेतु ज्ञापन देना
5. रावत समाज शिवपुरी की आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्याओं एवं बहनों के विवाह हेतु रावत समाज युवा संगठन के सभी सदस्यों के सहयोग से सम्मेलन के से सफल आयोजन पर चर्चा के साथ रावत समाज के लिए जरूरी अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी।
सुबह 9:00 से 12.30 तक सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा उसके बाद रावत समाज युवा संगठन की बैठक 12.30 दोपहर से प्रारंभ हो जाएगी। सभी रावत समाज के भाई बंधुओं से निवेदन हैं कि अधिक से अधिक मात्रा में पधारे।