शिवपुरी। जिले में वर्तमान में 21789 मैट्रिक टन खाद उपलब्ध है। जिसमें 5761 मै.टन यूरिया, 1104 मै.टन डीएपी, 1079 मै.टन एनपीके, 13420 मै. टन एसएसपी, 425 मै. टन एमओपी उपलब्ध है। जिले में 01 अक्टूबर से अभी तक 62706 मै. टन खाद वितरण हो चुका है। जिसमें 24273 मै. टन यूरिया, 13797 मै. टन डीएपी, 13858 मै. टन एनपीके, 10494 मै. टन एसएसपी, एवं 284 मै. टन एमओपी है।
अब बुधवार 04 दिसंबर को एनएफएल यूरिया की रैक लगने वाली है। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डबल लॉक केंद्रों पर भीड एकत्रित न हो इसलिए निकटतम सहकारी समितियों से भी उर्वरकों का वितरण किया जाएगा, जिससे कोई भी कृषक नगद राशि जमा कर खाद खरीद सकता है।
विक्रय की जाने वाली समितियों में प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या, कोटा, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या, सतनवाडा, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या. सिरसौद, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या. टीला, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या. समोहा, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या, सीहोर, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या. मगरौनी, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या. दिहायला, प्रा. कृषि शाख सह, समिति मर्या. पीरोढ, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या. खरई, प्रा. कृषि शाख सह. समिति मर्या. रन्नौद, प्रा. कृषि शाख सह समिति मर्या. पचावली, विपणन सह. संस्था कोलारस एवं मार्केटिंग कोलारस विपणन सह संस्था करैरा उप केंद्र दिनारा शामिल है।