शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासन के युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र व शासकीय आईटीआई संस्थान के तत्वावधान में 26 दिसंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आईटीआई में एक दिवसीय रोजगार मेला, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें बेरोजगार युवक-युवतियों की भर्ती एवं अप्रेंटिसशिप के लिए विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जा रहा है एवं स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी हेतु स्टॉल लगाए जाएगें। आवेदक अपने साथ रोजगार पंजीयन, समग्र आईडी, अंकसूची, आधार कार्ड, पैन कार्ड, की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर मेले में उपस्थित हों।
पद के अनुसार देने वाला वेतन भी बताया
इंडियन एम्प्लॉयज एण्ड एम्प्लॉयमेंट सोल्यूशन के लिए 10वीं एवं पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण आवेदकों का विभिन्न पदों पर चयन किया जाएगा। जिसमें 19 वर्ष से 35 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते है। चयनित आवेदकों को 8 हजार तथा 25 हजार रुपए दिएजाएंगे। शेफाली बिजनेस सॉल्यूशन के लिए स्नातक, वेसिक टेली उत्तीर्ण आवेदकों का चयन किया जाएगा।
जिसमें 18 वर्ष से 28 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते है। चयनित आवेदकों को 8 हजार से 15 हजार रुपए दिया जाएगा। आद्या इंफोटेक के लिए ग्रेज्यूएट, कम्प्यूटर का नॉलेज आवश्यक आवेदकों का सर्विस इंजीनियर के पद चयन किया जाएगा।
जिसमें 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते है।
चयनित आवेदकों को 10 हजार 500 से 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। चैकमेट सर्विस प्रा.लि. 10वीं उत्तीर्ण आवेदकों का सिक्योरिटी गार्ड के पद पर चयन किया जाएगा। जिसमें 20 वर्ष से 40 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते है। चयनित आवेदकों को 21 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा।
ईगल सिक्योरिटी सर्विस एण्ड गुरुकृपा कंसल्टेंट शिवपुरी के लिए 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदकों का सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, हेल्पर एवं वर्कर के पद पर चयन किया जाएगा। जिसमें 21 वर्ष से 42 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते है। चयनित आवेदकों को 13 हजार हजार से 18 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा।
गैल इंस्टीयूट ऑफ स्किल के लिए 12वीं पास ग्रेजुएशन आवेदकों का प्रशिक्षण हेतु चयन किया जाएगा। जिसमें 18 वर्ष तक के DEBIH 22NHUB Theb आवेदक भाग ले सकते है। चयनित आवेदकों को 12 हजार से 18 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। एसआईएस इंडिया लि. के लिए 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों का सिक्योरिटी गार्ड के पद पर चयन किया जाएगा। जिसमें 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते है। चयनित आवेदकों को 13 हजार से 18 हजार रुपए एवं अन्य भत्ते दिए जाएगें।
भगवती प्रोडक्ट लि. के लिए बी.टेक, 10वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएशन उत्तीर्ण आवेदकों का चयन किया जाएगा। जिसमें 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के आवेदक भाग ले सकते है। चयनित आवेदकों को 12 हजार रुपए एवं अन्य भत्ते दिए जाएंगे। अरविंद लिमिटेड के लिए 10वीं, 12वीं उत्तीर्ण आवेदकों का चयन किया जाएगा।