SHIVPURI NEWS - स्कूल शिक्षा विभाग: एजुकेशन पोर्टल 2.0 को नए वर्जन 3.0 के रूप में कन्वर्ट होगा

Bhopal Samachar

भोपाल। शिक्षा विभाग की सारी गतिविधियां एजुकेशन पोर्टल 2.0 के जरिए संचालित हो रही लेकिन इसके अलावा भी विभाग का छात्रवृत्ति से संबंधित शिक्षा पोर्टल और अतिथि शिक्षकों की सेवाओं के लिए अलग से अतिथि शिक्षक पोर्टल संचालित है। यह दोनों पोर्टल जल्द ही एजुकेशन पोर्टल में ही मर्ज हो जाएंगे। नया विकसित पोर्टल अब एजुकेशन पोर्टल 3.0 के रूप में सामने आएगा। एक ही पोर्टल पर सारी जानकारी व प्रक्रिया होने से सरकारी व निजी स्कूलों को आसानी होगी। शिक्षा विभाग भी गतिविधियां बेहतर ढंग से संचालित कर सकेगा।

जानकारी के मुताबिक नवीन तकनीक आधारित एजुकेशन पोर्टल 3.0 के विकास को लेकर अलग.अलग जिलों के लिए राज्य अधिकृत एजेंसी एक साथ हैं। स्तर पर प्रशिक्षण रखा गया। शिवपुरी जिले से पैनल में जिला शिक्षा केंद्र के प्रोग्राम व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ आईटी सेल समन्वयक की बुधवार को भोपाल में ट्रेनिंग रखी गई। दरअसल नवीन तकनीक आधारित एजुकेशन पोर्टल को विकसित करने स्कूल शिक्षा विभाग और निक्सी ;भारत शासन की संस्था  के बीच अनुबंध हुआ है। इसी के तहत एजुकेशन पोर्टल, शिक्षा पोर्टल और अतिथि शिक्षक पोर्टल को एकीकृत करके नया पोर्टल प्रस्तावित किया है।

एकीकृत प्रणाली से सभी स्कूलों की जानकारी रहेगी
सभी सरकारी व निजी स्कूलों का सत्यापन होगा निक्सी द्वारा पहले चरण में कई प्रणालियों पर काम कर रही है। में प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूल सहित अन्य सभी प्रकार के स्कूलों का सत्यापन करना प्रस्तावित है। सभी स्कूलों की जानकारी एजुकेशन पोर्टल 3.0 में उपलब्ध रहेगी। बता दें कि वर्तमान में अलग अलग पोर्टल पर स्कूलों की संख्या भी भिन्न-भिन्न है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूल, पोर्टल पर उपलब्ध हों और उनके रजिस्ट्रेशन व अपडेशन की विहित प्रक्रिया हो।

सुझाव लिए उन्मुखीकरण के साथ प्रशिक्षण दिया
भोपाल में शिवपुरी सहित अन्य जिले के पैनल से स्कूल डायरेक्टरी में जरूरी तकनीकियां व प्रोसेस फ्लो आदि पर जानकारी दी गई। यूजर्स ;उपयोगकर्ता के इनपुट्स ;सुझाव, लेने और उन्मुखीकरण व प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पैनल प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजा है
मौजूदा एजुकेशन पोर्टल 2.0 को विकसित किया जा रहा है जो नए वर्जन 3.0 के रूप में रहेगा। इसी में शिक्षा पोर्टल और अतिथि शिक्षक पोर्टल को मर्ज किया जा रहा है। शिवपुरी का पैनल प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजा है। .
समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी