SHIVPURI NEWS - स्कूली बच्चों की पेयजल की पाठशाला,कलेक्टर बोले 2-3 में आ जाएगा पानी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना की कठमई से ग्वालियर बाईपास तक पानी की पाइप लाइन बदलने के लिए 10 से 25 नवंबर तक के लिए शट डाउन किया गया था। बाद में इस समय सीमा को 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया, परंतु समय सीमा बीत जाने के बाद अभी तक शहर को पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है।

हालात खराब:स्कूली बच्चों की पेयजल की पाठशाला

हालात यह हो गए हैं कि लोगों को बाजार से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। शहर को पानी कब तक मिलेगा, इस संबंध में जब नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन लगाए गए तो उन्होंने फोन ही अटेंड नहीं किए। हालांकि नगर पालिका से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अभी भी शहरवासियों को पेयजल के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। अब तो हालात यह हो गए हैं कि भरी सर्दियों में लोग पानी की पट्टियां लेकर कहीं भी घूमते फिरते नजर आ जाते हैं। बच्चों को स्कूल जाने से पहले अपने घर में पेयजल की व्यवस्था की चिंता सताने लगती है।

कुछ जल लाइन को नहीं किया लिंग, ज्वाइंट भी नहीं जोड़े

नपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पाइप लाइन भले ही बिछ गई है, परंतु अभी भी बीच में एकाध जगह लाइन लिंक नहीं की गई है। इसके अलावा ग्वालियर बायपास पर भी लाइन को ज्वाइन नहीं किया गया है। इन हालातों में यह कह पाना संभव नहीं है कि शहर को पानी कब तक मिल पाएगा।

आज शाम को  चालू हो सकती है मोटर

सूत्रों की मानें तो 04 दिसंबर को मड़ीखेड़ा से मोटर चालू हो सकती है। वहां से पानी सतनवाड़ा फिल्टर प्लांट पर आएगा। जब लाइन में गंदा पानी आना बंद हो जाएगा उसके बाद पानी की टंकियों को भरा जाएगा, जिसके बाद जनता को पानी सप्लाई किया जाएगा। इस प्रक्रिया में तीन से चार दिन लग सकते हैं।

फिलहाल ऐसे किया जा रहा पानी सप्लाई

• 15 हाइडेंटों से छोटे-बड़े टैंकर भरे जा रहे। 08 बड़े टैंकरों से भरे जा रहे संपवेल।
• 24 छोटे टैंकरों से वार्डों में की जा रही पानी की सप्लाई। वार्डों में स्थित 494 वोरों से भी पानी दिया जा रहा है।

यह बोले कलेक्टर
पाइप लाइन का काम कंपलीट हो गया है, जैसा बताया गया है कल शाम को मड़ीखेड़ा से पानी छोड़कर, अगले दिन तक शहर में लाया जाएगा। इस प्रक्रिया में दो से तीन लग सकते है। दिन तक शहर में लाया जाएगा। इस प्रक्रिया में दो से तीन दिन लग सकते हैं। - रवीन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी।