शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियाधाना विकासखंड के अतिथि शिक्षकों ने समय पर वेतन नहीं मिलने पर खनियाधाना बीओ को अपना ज्ञापन सौंपा है। समय पर वेतन संबंधी मामले का निराकरण नहीं करने पर चेतावनी भरे शब्दों में आंदोलन की धमकी दी है। वही शिक्षकों ने बताया कि कुछ शिक्षकों का वेतन पोर्टल पर दिख रहा है लेकिन उन्हें मिला नहीं है इस प्रकार एक से दो करोड के राशि का घालमेल दिख रहा है।
खनियाधाना विकासखंड के अतिथि शिक्षकों ने आज संयुक्त अतिथि शिक्षक महासंघ के बैनर तले ने खनियाधाना के बीईओ को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के अनुसार शिक्षकों ने निवेदन किया है कि हम अतिथि शिक्षकों ने सत्र 2023-24 में सेवाएं दी थी।
शिवपुरी जिले का मात्र एक विकासखंड खनियाधाना के सभी संकुलों का मानदेय भुगतान माह मार्च, अप्रैल 2024 एवं कुछ अतिथि शिक्षकों का मानदेय पूरे सत्र का प्राप्त नहीं हुआ है। इस संबंध में कई बार मौखिक रूप से अधिकारियों को अवगत कराया। कुछ अतिथि शिक्षकों ने सी.एम. हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज भी करवायी, फिर भी समस्या का समाधान आज दिनांक तक नहीं हुआ।
अतः महोदय जी से निवेदन है कि हमारे मानदेय का भुगतान करवाने की कृपा करें, तो हम आपके आभारी रहेंगे।
यदि मानदेय का भुगतान 10 दिवस के भीतर नहीं होता है तो अतिथि शिक्षक आंदोलन, प्रदर्शन, भूख-हड़ताल, आमरण अनशन और शालाओं के बहिष्कार के लिए बाधण एवं स्वतंत्र रहेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विभाग व शासन प्रशासन कीरहेगी।
अतिथि शिक्षक ने कहा कि कुछ अतिथि शिक्षकों का वेतन का भुगतान शिक्षा विभाग के पोर्टल पर दिख रहा है लेकिन असल में वेतन का भुगतान नहीं है ऐसी राशि लगभग 1 करोड़ से 2 करोड़ की बीच हो सकती है। वही एक अतिथि शिक्षक ने कहा कि इस मामले को लेकर कई शिक्षकों ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई तो अधिकारियों ने इस मामले का निराकरण ना करते हुए शिक्षक को डरा धमकाकर सीएम हेल्पलाइन को कटवा दिया है।