SHIVPURI NEWS - चंदू रावत से परेशान होकर मौत को गले लगाया 19 साल की सैंकी ने

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली थाना सीमा में किराए से कमरा लेकर रहने वाली एक 19 साल की छात्रा ने जहर गटक कर जान देगी। इस मामले में बताया जा रहा है ईटमा गांव का रहने वाला एक युवक स्टूडेंट्स को लगातार परेशान कर रहा था इस कारण उसने युवक से परेशान होकर जहर गटका है इस मामले में सिटी कोतवाली मे युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोतवाली थाना अंतर्गत नवाब साहब रोड क्षेत्र में निवासरत एक छात्रा ने अपने भाई के साथ हुए मुंहवाद के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
पिता इलाज के लिए लेकर दौड़े अस्पताल की ओर


जानकारी के अनुसार ग्राम विलोकलां निवासी घनश्याम परिहार के तीन बच्चे एक बेटी और दो बेटे शिवपुरी में नवाब साहब रोड पर किराए का कमरा लेकर पढ़ते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को घनश्याम परिहार की बेटी सैंकी उम्र 19 साल ने बीते रोज जहर का सेवन कर लिया।

स्टूडेंट्स के जहर खाने के बाद उसको उल्टियां होने लगे, पिता उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जिला अस्पताल में छात्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज में छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

सिटी कोतवाली में युवक के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले में मृतक सैंकी परिहार के भाई अभिषेक परिहार ने कोतवाली पुलिस को बताया कि ईटमा गांव का रहने वाला युवक चंदू रावत पिछले कई दिनो से सैंकी को परेशान कर रहा था,उससे परेशान होकर ही सैंकी ने जहर गटक लिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक चंदू रावत के खिलाफ मर्ग क्रमांक 126/ 24 प्रथम दृष्टया धारा 108 बीएनएस एवं 3 (2) v के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।