शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के मेडिकल कॉलेज से मिल रही हैं जहां आज एक 19 वर्षीय युवती ने गुस्से में आकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। फिलहाल युवती ने जहर क्यों खाया हैं इसका अभी पता नहीं चल सका है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम बिलोकला हाल निवासी शिवपुरी नवाब साहब रोड थाना कोतवाली पर रहने वाली सैंकी परिहार उम्र 19 साल ने आज शनिवार की सुबह सैंकी ने किसी बात को लेकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हैं। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो उसे तुरंत ही शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी हैं फिलहाल युवती अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं।
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि युवती गांव की रहने वाली हैं और शिवपुरी में किराये के मकान में रहकर वह पढ़ाई करती हैं वहीं आज किसी बात पर उसे क्रोध आया और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती अपने गांव से शिवपुरी में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करती हैं।