SHIVPURI NEWS - बदरवास में 155 बच्चों का चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर, इतने को मिलेंगे उपकरण

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले के बदरवास विकासखंड में आज शुक्रवार चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 155 बच्चों का परीक्षण,हुआ जिसमें 21 बच्चों के बने दिव्यांग प्रमाण पत्र, व 16 को मिलेंगे उपकरण

जानकारी के अनुसार बदरवास में आज शुक्रवार राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन हुआ तथा इस शिविर के दौरान बदरवास बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जिसमें कक्षा 1 से 8 तक की शालाओं में पढ़ने वाले बच्चों के परीक्षण विशेषज्ञों द्वारा किया गया व 40 प्रतिशत से अधिक बच्चों को एलिमको द्वारा उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

वहीं एपीसी आईईडी हरीश शर्मा ने बताया कि बदरवास में चिकित्सकीय टीम द्वारा 155 बच्चों का परीक्षण किया गया जिसमें से 21 बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए जिसमें 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 16 बच्चे चिन्हित किए गए हैं जिन्हें एलिमको जबलपुर की टीम द्वारा दिव्यांग उपकरण प्रदान किए जाएंगे तथा अब यह शिविर शनिवार को पोहरी में व  23 दिसंबर को कोलारस व 24 दिसंबर को शिवपुरी बीआरसीसी कार्यालय में उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा।