SHIVPURI NEWS - दिव्यांग अजय की शोएब अख्तर जैसा बॉलिंग एक्शन, 130 की रफ्तार, 9 विकेट झटके

Bhopal Samachar

शिवपुरी। तीन राज्यों की कानपुर में आयोजित हुई इंट्रा स्टेट दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता में शिवपुरी के हाथ से दिव्यांग खिलाड़ी अजय रघुवंशी 21 साल ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 130 किमी की रफ्तार से बॉल फेंकी और उन्होंने मप्र का प्रतिनिधित्व करते हुए यूपी को पराजित किया और 3 विकेट झटके।

खास बात यह है कि मात्र, यूपी और उत्तराखंड देश के तीन राज्यों के बीच आयोजित हुर अटल कप-2024 की स्पर्धा में अजय ने शोएब अख्तर की तरह बॉल फेंककर यूपी के 03 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच अपने नाम कर लिया। क्रिकेटर अजय रघुवंशी ने बताया कि तीन राज्यों की इंट्रास्टेट दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान पहले मुकाबले में उन्होंने उत्तराखंड को हराया।

 इस मैच में 03 विकेट लिए फिर यूपी के साथ हुए दूसरे मुकाबले में भी मप्र टीम की और उप कप्तान की भूमिका में खेल रहे अजय ने 3 विकेट लिए और अटल कप 2024 सीरीज में भी तीन विकेट लेने के क्रम को दोहराया। इसके साथ अजय ने तीनों मैच में 40 रन बनाए। और ज्यूरी ने उन्हें मैन ऑफ द सीरीज के खिताब के लिए चुना। यूपी ने 7 विकेट खोकर 156 रन निर्धारित 20 ओवर में बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मप्र की टीम ने यह लक्ष्य 17.5 ओवर में हासिल किया और महा ने टूनमेट अपने नाम कर लिया।

जनवरी में नागपुर में इंट्रा स्टेट टूर्नामेंट में खेलेंगे

अब जनवरी माह में नागपुर में आयोजित होने वाली इंट्रा स्टेट दिव्यांग  टूर्नामेंट   में मात्र टीम से शामिल होने वह जाएंगे। यहां बेहतर प्रदर्शन पर मप्र टीम से विशिष्ट खिलाड़ी चुने जाएंगे। जहां चयनित टीम को कोलकाता में आयोजित होने वाले नेशनल अजय रघुवंशी। मुकाबले में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

दिव्यांगता को हावी नहीं होने दिया, बनाया ताकत

छोटी जगह से भी अब बड़ी प्रतिभाएं क्रिकेट में निकल रही है। जहां तक अजय रघुवंशी का सवाल है उन पर हाथ की दिव्यांगता कभी हावी नहीं रही। उस कमजोरी को उन्होंने ताकत में बदला अब यही खिलाडी मात्र टीम से खेलकर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉ. केके खरे, जिला खेल अधिकारी खेल परिसर शिवपुरी