SHIVPURI NEWS - किराए के कमरे में बंधक बनाकर युवती के साथ 11 दिन तक बलात्कार

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 19 साल की युवती को शादी का झांसा देकर बंधक बनाकर 11 दिन बलात्कार करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है युवक से युवती ने शादी करने की मांग की तो उसे छोड़कर भाग गया,सीहोर थाना पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ खिलाफ बीएनएस की धारा 69, 87, 127 (4) एवं एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1) (डब्ल्यूडीआई), 3 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।

सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 19 साल की युवती ने केस दर्ज कराया है। युवती का कहना था कि 28 नवंबर की रात 8 बजे घर के बाहर से गांव का विवेक सोलंकी मुझे शादी का झांसा देकर बाइक से करैरा ले गया। किराए के कमरे में बंद रखा और शादी का झांसा देकर जबरदस्ती गलत काम किया।

जब शादी के लिए बोला तो मना कर दिया। 11 दिसंबर को मुझे करैरा में छोड़कर भाग गया। घर आकर मां व पिता को सारी बात बताई। युवती का कहना है कि विवेक सोलंकी के वापस लौटने के इंतजार में केस दर्ज कराने थाने नहीं आई। पुलिस ने नौनागिर निवासी विवेक सोलंकी के खिलाफ बीएनएस की धारा 69, 87, 127 (4) एवं एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(1) (डब्ल्यूडीआई), 3 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।