पोहरी। खबर शिवपुरी जिले पोहरी के दुलारा के शासकीय माध्यमिक विधालय की है जहां एक शिक्षक ने एक 14 साल की 10वीं कक्षा की स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ कर दी। वहीं बताया जा रहा हैं कि बच्ची भी उसी स्कूल में पढ़ने जाती हैं जिसमें उसके दो भाई बढ़ते हैं बच्ची अपने भाईयों को लेने उसकी कक्षा में गई थी तभी टीचर ने बच्ची को बुलाया और उसे अपनी क्लास में बिठाला और छेड़छाड़ करने लगा।
बच्ची ने कहा कि में अपने पिता को बता दूंगी,तब टीचर ने कहा कि नहीं तुम अपने पिता को मत बताना मैं तुम्हें फ्री कोचिंग पढ़ाउंगा। तभी बच्ची रोते रोते घर पहुंची और अपने पिता को पूरी बात बताई पिता भटनावर चौकी शिकायत लेकर पहुंचा,लेकिन पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया हैं।
जानकारी के अनुसार दुलारा गांव पोहरी की रहने वाली 14 वर्षीय 10वीं कक्षा की छात्रा ने बताया कि कल शाम को में 4:30 बजे अपनी क्लास से अपने दोनों भाईयों को उनकी कक्षा से लेने पहुंची थी मेरा एक भाई पहली कक्षा में पढ़ता हैं वहीं दूसरा भाई चौथी कक्षा में पढ़ता हैं तो मैं जैसे ही उनकी कक्षा में उन्हें लेने पहुंची तो स्कूल में पदस्थ भंवर सिंह धाकड़ पुत्र हजारी धाकड़ उम्र 40 वर्ष ने मुझे कक्षा के अंदर बुलाया और कहने लगा कि आओ यहां बैठों।
मैंने कहा मेरे भाइयों को लेने आई हूं सर मैं, तभी सर मेरा हाथ पकड़ने लगे और मुझे गलत जगह टच करने लगे। तभी मैंने उनसे कहा कि यह क्या कर रहे हो सर तो वह बोला कि कुछ नहीं कर रहा,बच्ची ने बोला कि में अपने पिता को यह सब बताएंगे तो वह बच्ची से बोला कि में तुझे फ्री कोचिंग पढ़ाउंगा। स्कूल से छुटटी हो जाने के बाद तू मेरी क्लास में आ जाया कर मैंने कहा कि मुझे नहीं पढ़ना, और मैं वहां से अपने भाईयों को लेकर अपने घर पहुंची।
वहीं बच्ची से पीड़ित पिता ने बताया कि मेरी बच्ची रोते रोते घर आई तो हमने उससे पूछा की क्या हुआ हैं तो वह बोली की भवरसिंह सर ने मेरे साथ छेड़छाड़ की हैं तभी मैं उसकी शिकायत करने भटनावर चौकी पहुंचा वहां पुलिस ने मास्टर पर एफआईआर दर्ज नहीं की,बल्कि मुझसे कहने लगा कि तू शराब पीता हैं झूठ बोल रहा हैं मेरी वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई तब मैं शिवपुरी सीडब्ल्यूसी ऑफिस पहुंचा और आवेदन दिया।
वहीं शिक्षक भवरसिंह धाकड़ ने बताया कि बच्ची का पिता एक समूह के तहत मध्यान भोजन बांटता हैं,इसी लिए थोड़ी अनबन हो गई थी तो वह अपनी बच्ची को थाने पहुंचकर गया,छेड़छाड़ जैसी कोई घटना नहीं हुई है।