शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां दो नाबालिग बच्चों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद एक ने दूसरे पर पीछे से लाठी से बार कर दिया। नाबालिग का सिर में गहरी चोट आई तभी तुरंत ही उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर दी।
जानकारी के अनुसार नरवर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लेगंड खो के नाबालिग युवक संदीप बघेल उम्र 14 साल ने बताया कि मैं शौच करने के लिए जा रहा था तभी गाँव के छोटू गुर्जर ने मेरा रास्ता रोक लिया और मुझसे गालियां देने लगा, जिसके बाद मैं वहां से निकल गया तभी उसने मुझपर पीछे से लाठी से हमला कर दिया। इसके बाद मेरे परिजन मुझे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां मेरा उपचार जारी हैं वहीं मेरे सिर में 10 टांके आये हैं।
इनका कहना हैं
कि मौके पर मैं खुद तस्दीक करने गया था दोनों बच्चों का आपस में विवाद हुआ था दोनों ही नाबालिग है दोनों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली। केदार सिंह यादव नरवर थाना प्रभारी