SHIVPURI NEWS - चंदेरी टू शिवपुरी का होगा सफर आसान,10 मीटर चौड़ी टू-लेन रोड बन रही

Bhopal Samachar

शिवपुरी। दिनारा से पिछोर होते हुए चंदेरी का सफर अब पहले से बेहतर होने जा रहा है। दिनारा से चंदेरी तक 96 किमी में 10 मीटर चौड़ी टू-लेन रोड बनने जा रही है। साल 2016 में इस सड़क को एनएच-346 के रूप में शामिल किया है। इस सड़क के चौड़ीकरण के साथ डामरीकरण लिए 297 करोड़ रुपए का टेंडर भी लगा चुका है।

जानकारी के मुताबिक कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे स्थित दिनारा से पिछोर होते हुए चंदेरी तक 96 किमी रोड़ को एनएच-346 में शामिल किया है। दिनारा से पिछोर 41 किमी और पिछोर से चंदेरी 55 किमी सड़क चौड़ीकरण प्रस्तावित कर 299 करोड़ का टेंडर लग चुका है।

सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिरिक्ति 70.55 हेक्टेयर (350 बीघा) जमीन अधिग्रहण के लिए 30 नवंबर 2024 को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से भूमि सर्वे नंबर व भूमि स्वामी के नाम सहित भारत राजपत्र का गजट नोटिफिकेशन भी निकल चुका है। संबंधितों की जमीन अधिग्रहित कर भू-अर्जन राशि वितरित की जाएगी।

अभी सड़क कहीं 5.5 मीटर तो कहीं 7 मीटर चौड़ी

दिनारा से पिछोर और चंदेरी तक कुल 96 किमी की सड़क है। यह सड़क कहीं 5.5 मीटर चौड़ी तो कहीं 7 मीटर चौड़ी है। अब सारी सड़क 10 मीटर चौड़ाई में बनेगी। जिसमें 7 मीटर में डामरीकरण और दोनों साइड सोल्डर 1.5-1.50 मीटर कुल 3 मीटर के रखे गए हैं।

सड़क चौड़ीकरण से चंदेरी पहुंचाना पहले से आसान होगा। शिवपुरी शहर से चंदेरी जाने के लिए सिरसौद चौराहा से पिछोर होकर जाते हैं। झांसी से आने वालेपय वाहन चालक दिनारा से सीधे चंदेरी पहुंचेंगे।

चौड़ीकरण के साथ पुल-पुलिया भी बनेंगी

सड़क चौड़ीकरण के साथ ऊंचा भी उठाकर बनाया जाएगा। इसके अलावा जगह जगह नई पुल पुलिया भी बनाई जाएंगी। जिन नदी-नालों पर बाढ़ के कारण सड़क मार्ग प्रभावित हो सकता है, वहां ऊंचे पुल पुलिया बनेंगे। जिससे बरसात के मौसम में ट्रैफिक पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सड़क 18 महीने में बनकर तैयार होगी।

गजट नोटिफिकेशन भी निकल गया है
शिवपुरी के दिनारा से पिछोर और चंदेरी तक 96 किमी टू-लेन सड़क का टेंडर लगा है। सड़क चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन किया जा रहा है, है जिसका गजट नोटिफिकेशन भी निकल गया। है। टेंडर ओपन होने के साथी सड़क का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। - इंद्र सिंह परमार, कार्यपालन यंत्री, मप्र पीडब्ल्यूडी एनएच डिवीजन ग्वालियर