SHIVPURI NEWS - 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी, वेतन 9 हजार से शुरू, पढिए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश सरकार, व्हीई कमर्शियल व्हीकल (आयशर) एवं  पेन-आईआईटी की संयुक्त पहल कल्याण गुरुकुल शिवपुरी में बेरोजगार युवाओं को सफल तकनीकी प्रशिक्षण के उपरांत भारत की नामी कंपनी में नियोजित किया जाता है।

तकनीकी प्रशिक्षण में आटोमोटिव टेक्निशियन, ड्राइविंग ट्रेनिंग फोर व्हीलर, बेसिक कंप्यूटर कोर्स, प्रशिक्षण की अवधि 60-90 दिन, प्रशिक्षण के दौरान रहना एवं खाने की सुविधा रहेगी। सफल प्रशिक्षण के बाद सुनिश्चित रोजगार, नौकरी के दौरान 9 हजार 500 रुपए मासिक वेतन, नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई की सुविधा, उम्र 18-26, योग्यता कम से कम 10 वी पास रहेगी। नामांकन एवं अधिक जानकारी के लिए ए. के. मिश्रा 7987544541 एवं 9755139336 पर संपर्क करे।