SHIVPURI NEWS - मडवासा में पकौडो का आतंक, बृजभान और काशी बाई बेहोश,1 मरणासन्न

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा में आने वाले गांव मडवासा में एक घर में बने पकौडो के आतंक का शोर है। कडकडाती ठंड में बनाए गए पकौडे ने परिवार के 6 सदस्यों को बीमार करते हुए अस्पताल तक पहुंच दिया वही परिवार का एक सदस्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पकौड़े खाने के बाद परिवार जनो को उल्टियां होने लगी।

इंदार थाना सीमा में आने वाले गांव मडवासा गांव में निवास करने वाले बृजभान सिंह पिता खुमान सिंह परिहार उम्र 55 साल के घर पकोड़े बनाए गए थे। पकौड़े बृजभान सिंह, उसकी पत्नी किरण बाई उम्र 50 साल, बेटा राजपाल सिंह उम्र 32 साल, बहु सीमा बाई उम्र 30 साल और पोती खुशी उम्र 11 साल, पोता साहिल उम्र 8 साल ने खा लिए थे। इसके बाद परिवार के सभी को उल्टी-दस्त होने लगी। सूचना मिलने के बाद पड़ोसी सभी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठाकर ईसागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे थे।

गंभीर हालत में अशोकनगर रेफर

बताया गया हैं कि अस्पताल पहुंचने से पहले बृजभान और उनकी पत्नी लीला बाई बेहोश हो गए। बाद में ईसागढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल अशोकनगर रेफर कर दिया। फिलहाल अन्य सभी को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। बृजभान की हालात ज्यादा नाजुक बताई गई हैं।