SHIVPURI NEWS - मेडिकल स्टोर संचालक को 1 वीडियो कॉल की कीमत चुकानी पडी 50 हजार, पढिए मामला

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा में मेडिकल स्टोर संचालक को व्हाट्सएप पर आए वीडियो कॉल उठाना महंगा पड गया। ठग ने वीडियो कॉल उठते से ही 50 हजार रूपए मेडिकल स्टोर संचालक के बैंक खाते से गायब कर दिए।  खाते से पैसे कटते ही मेडिकल स्टोर संचालक ने शेष 85 हजार रु. दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। ठग ने दूसरी बार 28 हजार रु. निकालने का प्रयास किया, लेकिन ट्रांजेक्शन फेल हो गया।

करैरा में साइबर फ्रॉड का यह नया तरीका बदमाशों ने इजाद किया है, जिससे लोगों की नींद उड़ गई है। मामले की सायबर सेल शिवपुरी में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक काजी मोहल्ला करैरा निवासी माजिद उम्र 41 साल पुत्र स्व. अब्दुल हमीद खान ने बताया कि उसकी मेडिकल स्टोर की दुकान है। बुधवार की सुबह 11:20 बजे दुकान पर बैठा था, तभी 8873480411 से अज्ञात व्यक्ति का व्हाट्सएप कॉल आया, जिसे काट दिया।

वीडियो कॉल उठते ही बैंक खाते पर हाथ साफ

मोबाइल नंबर पर, एक्सिस बैंक का लोगो और नीचे एक्सिस बैंक कस्टमर केयर, लिखा हुआ था। दूसरी बार फिर कॉल आने पर रिसीव कर लिया। वीडियो कॉल में सामने से किसी की आवाज नहीं आ रही थी। वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयर हो रही थी और कुछ ही देर में खाते से 50 हजार रु. एनईएफटी ट्रांजेक्शन हो गया। माना जा रहा है कि ठग ने मेडिकल स्टोर संचालक की या तो स्क्रीन शेयर कर ली या मोबाइल पर मिरर एप्लीकेशन लगा दी,इस कारण ही ठग के पास मेडिकल स्टोर संचालक का पासवर्ड और खाते की जानकारी पहुंच गई होगी।

बदमाश का फिर कॉल,... 28 हजार रु. बच गए

माजिद खान ने बताया कि 50 हजार रु. का ट्रांजेक्शन होते हुए मैसेज आया। कॉल कटने के बाद तुरंत साइबर फ्रॉड का पता चल गया। दरअसल एक्सिस बैंक खाते में गाड़ी के 1.60 लाख रु. आए थे। उसके 15 मिनट बाद ही वीडियो कॉल आ गया था। एक्सिस बैंक के स्टाफ की भी मिलीभगत होने का अनुमान है।

तत्काल 85 हजार रुपए दूसरे बैंक में कराए ट्रांसफर

खाते से 85 हजार रु. दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर लिए थे। बदमाश का फिर से कॉल आया था, जिसे रिसीव नहीं किया। फिर खाते से 28 हजार रु. का ट्रांजैक्शन फेल्ड होने का मैसेज आया था। माजिद खान ने सायबर फ्रॉड की पहले करैरा थाने पहुंचकर शिकायत की। इसके बाद एसपी ऑफिस शिवपुरी पहुंचे। यहां सायबर सेल में लिखित सूचना दी। सायबर सेल मामले में छानबीन कर रही है।