शिवपुरी। फोरलेन सड़क के निर्माण करने वाली एजेंसी और अधिकारियों की कमीशन खोरी का भुगतान राहगीरों को अपनी मौत से चुकाना पड़ रहा है। कागजों में यह हादसा है लेकिन अगर सीधे शब्दों में लिखे तो इसकी नैतिक जिम्मेदारी ठेकेदार और एनएच के अधिकारियों की कमीशन खोरी के कारण चार लोगों की मौत की वजह है।
इन पर कार्यवाही होनी चाहिए। फोरलेन बाईपास की एप्रोच सड़क में ठेकेदार ने मिट्टी भर दी जिससे यह सडक धसक गई। इस कारण पिछले एक साल से इस सड़क का पुनः मेनटिनेंस चल रहा है। इस कारण फोरलेन का भारी भरकर ट्रैफिक वनवे के रूप में दौड़ रहा है।
इस वनवे ट्रैफिक के कारण पिछले एक माह में 5 हादसे हो चुके है और इन पांच हादसे में चार लोगों की मौत हो चुकी है। नए फोरलेन बायपास रोड के वन में फिर हादसा हो गया है। ट्रक की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई है। जबकि दूसरा मजदूर साथी घायल हो गया है। पिपरसमा आरओबी की एप्रोच रोड धंसकने की वजह से यहां रिटर्निंग फिर से बन रही है। दोनों घायल युवक यहीं मजदूरी कर रहे थे। पिपरसमा के वन.वे की वजह से यह तीसरी मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक अशोकनगर जिले के ग्राम राजगढ़ निवासी रामप्रसाद उम 35 साल पुत्र श्रीपाल आदिवासी की शिवपुरी के नए फोरलेन बाईपास रोड पर हादसे मौत हो गई है। जबकि उसका साथी नारायण उम्र 25 साल पुत्र ओमकार आदिवासी निवासी ग्राम बेसूला तहसील ईसागढ़ घायल है। जिला अस्पताल में भर्ती भाक्ल नारायण आदिवासी ने बताया कि 18 दिसंबर की रात 10 बजे सब्जी लेने के लिए बहक जा रहे थे।
फोरलेन बायपास के वन.वे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे घायल दोनों को अस्पताल लाए। से में में यत करीब 3 बजे रामप्रसाद ने दम तोड़ दिया। घायल नारायण का इलाज जारी है। उधर लोगों का कहना है कि अब तो नए फोरलेन बायपास रोड पर जाने पर ही डर लगने लगा है।
बीते 12 दिसंबर की रात कंटेनर से टकराकर मॉडल आशीष तिवारी उम्र 28 साल पुत्र संतोष तिवारी निवासी ग्राम चौकी थाना देहात जिला भिंड हाल ग्वालियर की मौत हुई है। वहीं 21 नवंबर को ट्रक मालिक व चालक की जान जा चुकी है।