नरेन्द्र जैन @ खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना कस्बे में शिवम मेडिकल संचालक के घर में चोरो ने गृह प्रवेश करते हुए 50 लाख की चोरी को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि चोर संख्या में तीन थे और निर्माणाधीन छोटे जैन मंदिर की धर्मशाला पर चढ़कर चोरो मकान में प्रवेश किया था। मकान मालिक ने बताया कि उसका घर सूना था और वह बेटे की शादी की शॉपिंग करने के लिए दिल्ली जा रहे थे,तभी रास्ते में फोन आया कि घर में चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार खनियाधाना नगर में वार्ड क्रमांक 8 की मैन मार्केट बडे जैन मंदिर की गली में रहने वाले कमलेश जैन और उनकी पत्नी सीमा जैन अपने बेटे की शादी आने वाले फरवरी माह में होने के कारण दिल्ली शॉपिंग करने गुरुवार की शाम को खनियाधाना से निकले थे,और चोरों ने गुरुवार और शुक्रवार की रात में गृह प्रवेश कर दिया।
घर पर छोटे भाई के बेटे और बेटी थे
कमलेश जैन का दो मंजिल मकान है और इस मकान के ग्राउंड फ्लोर पर कमलेश जैन के छोटे भाई मुकेश जैन रहते है । मुकेश जैन अपनी पत्नि का इलाज कराने नागपुर गए थे। मुकेश जैन का बेटा सहज और बेटी संस्कृति मौजूद थे। कमलेश जैन पुजारी के भतीजे एकत्व जैन ने बताया कि इसी गली में छोटे जैन मंदिर निर्माणाधीन धर्मशाला से चोर चढे और तीन मकान पार करते हुए हमारे मकान की छत पर आ गए।
चोर दूसरी मंजिल के जीन से उतरे ओर गेट के नट बोल्ट खोल दिए
बताया जा रहा है कि चोरो ने पहली मंजिल की छत से जीने उतरे और जीने में लगे गेट के नट बोल्ट खोलते हुए घर में प्रवेश किया है। चोरो ने फस्ट फ्लोर मे लगे एक एक कर कमरे के लॉक काटे और घर में रखी लोहे की अलमारियों के तोडते हुए सोने चांदी के गहने एक थैले में भर लिया। चोरो ने गहने के डिब्बे वही छोड दिए। बताया जा रहा है की चोर कमलेश जैन के यहां से 16 लाख नगदी 41 तोला गोल्ड के जेवर चोरी कर लिए।
जब ऊपर से आवाज आई तो ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे कमलेश जैन के छोटे भाई मुकेश जैन के बेटे सहज और बेटी संस्कृति को रात तीन बजे आवाज आई तो वह उठे,लेकिन घर में ऊपरी मंजिल के गेट में ताले लगे होने के कारण वह ऊपरी मंजिल में प्रवेश नहीं सके तो उन्होने फोन लगाना शुरू दिया और पास में रह रहे अपने चचेरे भाई को बताया कि ताऊ के घर में चोर घुसे है। बताया जा रहा है कि संस्कृति जैन ने जाल में से चोरो का भागते हुए देखा और संख्या 3 बताई जा रही है।
रात में ही पहुंच पुलिस बल,सुबह पहुंचे SP शिवपुरी
इस मामले की सूचना तत्काल खनियाधाना थाने को दी,चोरी की सूचना पर रात मे ही खनियाधाना टीआई सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचे और छानबीन की,बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजे एसडीओपी और दोपहर 2 बजे शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ में मौके पर पहुंचे थे। खबर लिखे जाने तक पुलिस गली में लगी कैमरो की छानबीन कर रही थी। मौके से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम भी पहुंची थी।