SHIVPURI में 7 मौत, अवैध दारू बनी 3 मौतों की वजह,पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटे में 7 मौत होने की खबर मिल रही है। यह सभी घटनाएं जिले के अलग अलग थाना सीमा में हुई है। जिले मायापुर थाना सीमा में हुए ट्रिपल हत्याकांड में आबकारी विभाग की नाकामी सामने आ रही है। अगर जिले में पान की दुकानो जैसी संख्या में अवैध की दारू बेची जा रही है।

वही देहात थाना सीमा में एक रोड एक्सीडेंट में 2 युवको की मौत,पिछोर थाना सीमा में एक युवक की जान बाइक एक्सीडेंट में हो गई। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में एक 17 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,किशोरी ने मौत के कारण से भरा सुसाइड नोट भी छोडा है।

अवैध रूप से दारू हो सकती है ट्रीपल मर्डर की वजह
खनियाधाना क्षेत्र के थाना मायापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम राउटोरा में सीताराम लोधी उम्र 75 वर्ष, उसकी पत्नी मुन्नी लोधी उम्र 70 वर्ष और घर के पीछे रहे वाली सूरज पत्नी बारेलाल लोधी उम्र 65 वर्ष की हत्या रविवार- सोमवार की रात कर दी गई। सीताराम लोधी और उसकी पत्नी मुन्नी अपने घर से दारू बेचने का काम करते थे।  

पुलिस को इस ट्रिपल मर्डर की कहानी के पीछे शराब के पैसों को लेकर झगड़ा होने की आशंका का है। पुलिस ऐसा इसलिए भी मानकर चल रही है, क्योंकि डाग स्क्वाड मृतकों के गले में फंसी साड़ी सूंघने के बाद कुछ दूर वहां तक जा पहुंचा जहां पर शराब के दो खाली क्वार्टर, नमकीन व गुटखा के पाउच पड़े हुए थे। पुलिस कप्तान ने इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए टीम गठित कर दी है और वही अज्ञात हत्यारों पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।

कोहरे के कारण कार चढी डिवाइडर पर,2 मौत
देहात थाना अंतर्गत फोरलेन हाईवे पर ग्राम नीमदांड़ा के पाए सोमवार की सुबह कोहरे के कारण एक स्कॉर्पियो डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। हादसे में झांसी के एसआई पुत्र सहित दो की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए हैं।

 झांसी में एसआइ के पद पर पदस्थ बृजभान सिंह सेंगर का बेटा अरविंद सेंगर उम्र 22 साल अपने बुआ-फूफा के साथ घूमने के लिए गया था। सोमवार को वह लौट कर अपने घर जा रहे थे, इसी क्रम में सुबह करीब 10:30 बजे जब कार ग्राम नीमदांड़ा के पास पहुंची तभी कोहरा अधिक होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई।

हादसे में अरविंद सेंगर सहित कार के ड्राइवर केशव पुत्र शंकर मिश्रा उम्र 25 साल निवासी हरदोई उप्र की मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।  घायलों में एक अनीता नाम की महिला जबकि एक अर्पिता नाम की युवती भी शामिल है। पुलिस के अनुसार युवती ने बताया कि वह स्वयं भी कार चला लेती है। ऐसे में उसने कार अनियंत्रित होने पर स्टेयरिंग को संभालने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह अपने प्रयास में विफल हो गई।

पिछोर में युवक की मौत
 शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाले पिछोर-खनियाधाना रोड पर बदनपुर गांव के पास बाइक सवार दो युवकों में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए पिछोर अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर से ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है।

रूपेश उम्र 32 साल पुत्र प्रकाश लोधी व आकाश जैन निवासीगण बामौरकलां सोमवार की शाम खनियाधाना से बाइक पर सवार होकर अपने गांव बामौरकलां जा रहे थे। शाम करीब 7 बजे जैसे ही दोनों बाइक सवार बदनपुर गांव के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।

दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए पिछोर अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने रूपेश लोधी को मृत घोषित कर दिया। वही आकाश का इलाज जारी है। पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी।

फिजीकल पर लटकी मिली प्राची फंदे पर
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में आने वाले घोसीपुरा में रहने वाली एक 11वीं क्लास की स्टूडेंट परिजनों को फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस को स्टूडेंट्स के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

घोसीपुरा के रहने वाले राजू शाक्य के तीन बेटी और दो बेटे हैं। आज दोपहर 12 बजे राजू शाक्य की दूसरे नंबर की बेटी 17 वर्षीय प्राची शाक्य घर के कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गई थी। पता चलने पर आनन-फानन में प्राची को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। फिजिकल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। फिजिकल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।