शिवपुरी। भारत सरकार की पीएम आवास योजना 2.0 ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस योजना के माध्यम से लोगों को पक्का मकान निर्माण करने हेतु 2.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी जो कि लाभार्थियों के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे जिसके मदद से वह अपने लिए एक पक्के मकान का निर्माण करवा सकते हैं।
शिवपुरी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी इशांक धाकड़ ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना का पात्र हितग्राही अपने घर से अपने मोबाइल से अपना फार्म भर सकता है बस आपको एक क्यूआर कोड स्कैन करना है और सीधे आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे,और आप अपना फार्म भर सीधे आवेदन कर सकते है,शिवपुरी नगरीय निकाय मे अभी तक लगभग 1200 फार्म जमा हो चुके है और यह फार्म 26 जनवरी तक भरे जाऐगें। आपके प्लाट या जमीन का रजिस्टर्ड पट्टा या रजिस्ट्री होनी चाहिए,और नगर पालिका का नोडूयज ( NOC) प्रमाणपत्र लेना सबसे आवश्यक है।
यदि आप भी कच्चे मकान में रहते हैं और पक्का मकान निर्माण करवाना चाहते हैं तो भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है जिसके तहत आवेदन करने वाले लाभार्थी परिवारों को घर बनवाने के लिए 2.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि मिलने वाली है। इस योजना में आवेदन करने से संबंधित पात्रता योग्यता आवेदन प्रक्रिया आवश्यक दस्तावेज से जुड़ी सभी जानकारी हमने इस लेख के माध्यम से विस्तार से बताया तो आप इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
PM Awas Yojana 2.0 Apply Online के लिए पात्रता
- आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास पहले से पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
- आवेदक व्यक्ति का वार्षिक आय ₹300000 से कम होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
PM Awas Yojana 2.0 Apply Online के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- परिवार के सदस्य का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जमीन का रसीद
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- स्थानीय निकाय की एनओसी
ऐसे करें अपना आवेदन
- सबसे पहले आप शिवपुरी समाचार पर प्रकाशित इस क्यूआर कोड को स्कैन करे।
- या फिर योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना 2.0 पोर्टल पर जाना होगा।
- होमपेज पर आने के बाद आपको Apply for PMAY-U 2.0 वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ दिशा निर्देश खुलकर आएगा जिससे आप पढ़कर स्वीकृति देंगे और आगे बढ़ाने वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- इसके बाद आपके सामने इस योजना का आवेदन फार्म खुलेगा जिसमें आवश्यक सभी जानकारी को आप सही-सही भरेंगे।
- आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करेंगे।
- अंत में फाइनल सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक कर लेंगे और अपना रसीद प्राप्त कर लेंगे।
- इस प्रकार से आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और सत्यापन होने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।