PM से बात करने वाली ललिता आदिवासी की डिमांड पूरी, जी जान से लगा रहा प्रशासन - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की चौथी और पोहरी ब्लॉक की प्रथम पीएम जन मन कॉलोनी बूडदा पंचायत में पूर्ण हुई है जिसमें कुल 32 सहरिया हितग्राहियों के आवास है।

इन आवासों की ख़ास बात ये है कि ये आवास शहरों की तर्ज पर डुप्लेक्स जैसे बनाये गए है इन डुप्लेक्स जैसे आवासों में अब अतिपिछड़ी जनजातियों के सहरिया हितग्राही निवास करेंगे ,इसके अतिरिक्त इन आवास में घर घर नल एवं विद्युत कनेक्शन की सुविधा दी गयी है रोड ,सामुदायिक भवन ,बंगला(चौपाल )आदि की सुविधा दी जाएगी !

इस कॉलोनी के लिए जगह चिन्हांकन से लेकर पूर्णता तक शिवपुरी जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी की उल्लेखनीय भूमिका रही ,कलेक्टर की सहरिया आदिवासियों के प्रति संवेदनशीलता के कारण ही शिवपुरी जिले में उत्कृष्ट सहरिया कॉलोनी बनना संभव हो सकी हैं।

सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु जैन ने बूड़दा पंचायत की जनमन कॉलोनी की पूर्णता में आ रही समस्त अड़चनों का समय सीमा में निराकरण ही नहीं किया बल्कि कॉलोनी की गुणवत्ता के लिए सूक्ष्मता से मॉनिटरिंग की ,उनका कहना है कि समस्त जनमन कॉलोनी में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं आवास बेहद सुन्दर बनने चाहिए ,जिसके लिए उन्होंने हरसंभव प्रयास भी किये है।

इस कॉलोनी को पूर्ण करने में पोहरी ब्लॉक के सहायक यंत्री मुकेश जैन ,बीसी आवास दीपेंद्र यादव ,इंजीनियर धर्मेंद्र राजपूत ,सचिव माथुर ,दारासिंह ,ललिता आदिवासी का बेहद अहम् योगदान रहा है इसके साथ ही राजस्व विभाग के द्वारा स्थल चिन्हांकन में योगदान दिया है

ललिता आदिवासी ने की थी पीएम से डिमांड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2024 को शिवपुरी जिले के हातोद ग्राम पंचायत में 2 सहरिया आदिवासी महिलाओ से संवाद किया था जिसमें पोहरी ब्लॉक की बूड़दा पंचायत की ललिता आदिवासी ने प्रधानमंत्री मोदी से हातोद जैसी आवासीय कॉलोनी खुद की बूड़दा पंचायत में भी बनवाने की गुजारिश की थी ,बूड़दा पंचायत के सहरिया आदिवासियों के लिए ये एक सपना जैसा था जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने आख़िरकार आज पूरा कर ही दिया !

इनका कहना है -
बूड़दा की जनमन कॉलोनी जिले की सबसे व्यवस्थित कॉलोनी है ,इस कॉलोनी के बनने से सहरिया हितग्राहियो के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहा है ,आगे भी इसी तर्ज पर और सहरिया कॉलोनी बनाएंगे
रवींद्र कुमार चौधरी,⁠कलेक्टर शिवपुरी !

पोहरी जनपद की बूरदा पंचायत की कॉलोनी शानदार है ,जिस तरह की कॉलोनी बनी है वो वाकई हमारे सहरिया भाइयों बहनों के विकास में अहम योगदान देगी !- श्रीमती रामकली आदिवासी, अध्यक्ष जनपद पोहरी