शिवपुरी। भारत देश की सनातन संस्कृति का प्रतीक तीर्थराज अर्थात प्रयागराज जिले में जनवरी माह से विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेला महाकुंभ का श्रीगणेश होने जा रहा है। शिवपुरी और बदरवास क्षेत्र से श्रद्धालु तीर्थयात्रियों को आसानी से जाने आने के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन गुना शिवपुरी से करने, बनारस एवं दौंड एक्सप्रेस के बदरवास स्टेशन पर स्वीकृत स्टॉपेज पर अमल के लिए मांग पत्र रेल मंत्री, केंद्रीय संचार मंत्री, रेलवे बोर्ड, जीएम को रेलवे सुविधा संघर्ष समिति ने भेजा है।
जानकारी देते हुए रेलवे सुविधा संघर्ष समिति के गोविंद अवस्थी, मनीष बैरागी, कपिल परिहार ने बताया कि बारह वर्ष में लगने वाला सनातन आस्था का संगम और प्रतीक कुंभ मेला जो कि जनवरी माह से प्रयागराज में प्रारंभ हो रहा है। प्रयागराज कुंभ मेले में शिवपुरी बदरवास गुना क्षेत्र से हजारों की संख्या में प्रतिदिन तीर्थयात्री श्रद्धालु जाएंगे।
इन श्रद्धालुओं को सुगमता से आवागमन के लिए गुना शिवपुरी होकर प्रतिदिन मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाए जिससे क्षेत्र के श्रद्धालुओं को धार्मिक आस्था के केंद्र प्रयागराज कुंभ जाने का लाभ मिल सकेगा। गुना से प्रतिदिन प्रयागराज और प्रयागराज से गुना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन हो जिससे ट्रेन जैसे सुगम साधन से धार्मिक यात्रा संफत्र हो सके।
अवस्थी ने बताया कि कोटा, इंदौर, उज्जैन से प्रयागराज कुंभ मेला गाड़ियों का संचालन वाया गुना शिवपुरी होकर हो तो इस क्षेत्र के लोगों को और अधिक गाड़ियों की सुविधा प्रयागराज कुंभमेला आवागमन हेतु मिल सकेगी।
ऋषिकेश योग नगरी एक्सप्रेस बदरवास में रुके
बदरवास स्टेशन पर मार्च माह में उधना-बनारस और ग्वालियर-दौंड साप्ताहिक ट्रेनों का स्टॉपेज स्वीकृत हुआ था लेकिन अभी तक इन गाड़ियों का स्वीकृत स्टॉपेज अमल में नहीं आ पाया है। उधना-बनारस साप्ताहिक ट्रेन के स्टॉपेज से बदरवास क्षेत्र के लोगों को प्रयागराज जाने हेतु सप्ताह में एक दिन की सुविधा तो मिलेगी।
साथ ही सूरत-सुबेदारगंज साप्ताहिक आरक्षित स्पेशल ट्रेन में जनरल डिब्बे लगाकर कुंभ मेला अवधि में इसका संचालन दोनों तरफ से प्रतिदिन हो जिससे शिवपुरी गुना अशोकनगर और ग्वालियर क्षेत्र को प्रयागराज कुंभ मेला जाने के लिए रोजाना ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी।
हापा नाहरलगुन ट्रेन जो कि प्रयागराज होकर जाती है इसके स्टॉपेज सहित उज्जैनी एक्सप्रेस, झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस, लक्ष्मीबाई नगर-ऋषिकेश योगनगरी एक्सप्रेस का ठहराव बदरवास स्टेशन पर करने की मांग भेजी है।