शिवपुरी। शिवपुरी श्योपुर जिले की सेसईपुरा थाना पुलिस को कूनो नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव उतराता मिला। छानबीन करने पर मृतक की पहचान श्योपुर के छर्च थाना क्षेत्र के रामचरण जाटव के रूप में हुई है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
सेसईपुरा थाना प्रभारी अनुराधा सिंह ने बताया कि रविवार की दोपहर 3:30 बजे कूनो नदी में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुल से कुछ दूरी पर शव बरामद कर शिनाख्ती के प्रयास किए। मृतक की पहचान रामचरण उम्र 45 साल पुत्र चेतू जाटव निवासी ग्राम महादेव थाना छर्च जिला शिवपुरी के रूप में हुई है।
भाई ने बताया कि रामचरण जाटव की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। शुक्रवार को खाना खाकर घर से निकला, फिर पता नहीं चला। देर शाम पीएम नहीं हो सका, इसलिए सोमवार के पीएम कराया जाएगा। फिलहाल पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।