HAPPY DAYS SCHOOL का रंग उत्सव ,1800 श्री कृष्ण-मीरा की मर्यादा नाटक का होगा मंचन - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। श्री कृष्ण चरित्र में मीरा की वह मर्यादा कौन सी थी जिसकी वजह से वह भक्ति में अमर हो गई। इस नाटिका का प्रदर्शन हैप्पी डेज स्कूल के प्रांगण में दो दिवसीय रंग उत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा। खास बात यह है कि विद्यालय के 1800 छात्र-छात्राएं इसमें विभिन्न पात्र बनाकर भूमिका निभाएंगे। जबकि आयोजन के मुख्य अतिथि वह होंगे जिन्होंने अपने बुजुर्गों को घर से बाहर निकाल बेघर कर दिया और मंगलम में रहने वाले निराश्रित भवन में वह जीवन यापन कर रहे हैं।

हैप्पी डेज स्कूल डायरेक्टर गीता दीवान ने बताया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के अनेक माध्यम होते हैं, विगत वर्ष विद्यालय ने महाकाव्य रामायण का मंचन किया, जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के संपूर्ण जीवन चरित्र को दर्शाकर बच्चों को अपने देश की संस्कृति से जोड़ उन्हें संस्कारवान बनाने की दिशा में पहल की।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष मीरा बाई नाटक के माध्यम से अपने इतिहास, संस्कृति व धार्मिक ज्ञान को बढ़ावा देते हुए बच्चों में सामाजिक व नैतिक मूल्यों को विकसित करने की दिशा में पहल की जाएगी। इस क्रम में इस वर्ष हैप्पी डेज प्रांगण में सीबीएसई द्वारा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें विद्यालय के लगभग 1800 बच्चे भाग लेंगे।

शनिवार को किंडर गार्डन व प्राइमरी के बच्चें इंद्रधनुष की परियां, स्नो व्हाइट, एनोमॉस क्रोकोडाइल पर आधारित नृत्यों पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों देंगे, जो बच्चों की न केवल रचनात्मकता और प्रतिभा को उजागर करेगा, बल्कि एकता विविधता और रंगीन जीवन के सौन्दर्य को भी दर्शाएगा।

जबकि रविवार को मिडिल सेक्शन के छात्रों द्वारा गोपी गवैया बाघा बजैया नाटक का मंचन किया जाएगा, जिसमें बंगाल के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया जाएगा, तथा बताया जाएगा कि कैसे एक छोटा सा बच्चा अपनी मेहनत और प्रतिमा के दम पर एक बड़ा कलाकार बना।

तत्पश्चात सीनियर छात्रों द्वारा राजस्थान की मंत्रमुग्ध दुनिया में प्रवेश कराते हुए भक्ति, प्रेम एवं आध्यात्मिकता से जुड़ी मीरा बाई के प्रेम और भक्ति की अमर गाथा गाई जाएगी, जो दर्शकों के दिलों को प्रेम एवं भक्ति से सराबोर करेगी, तथा बताया जाएगा कि किस प्रकार भक्ति, निश्चल प्रेम और समर्पण के बल पर ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है।