GWALIOR के आशीष की SHIVPURI रोड एक्सीडेंट में मृत्यु MUMBAI में मॉडलिंग करता था

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फोरलेन हाईवे के मेंटेनेंस के कारण एक युवक की मौत हो गई।  बीती रात एक कंटेनर और रेसिंग बाइक आपस में टकरा गए। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, दूसरा गंभीर है। दोनों रिश्ते में भाई लगते थे। मृतक मुंबई में एक्टिंग और मॉडलिंग करता था। टक्कर के बाद बाइक का पेट्रोल सड़क पर बहने लगा। इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने करीब साढ़े 6 घंटे में रात दो बजे इस पर काबू पाया। कंटेनर में बर्तन भरे थे।

गुना से ग्वालियर जा रहे थे दोनों भाई

पुलिस के मुताबिक, ग्वालियर में शताब्दीपुरम निवासी आशीष तिवारी अपने रिश्तेदार विकास शर्मा के साथ बाइक से गुना से ग्वालियर की ओर जा रहा था। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर नौहरी रेलवे पुलिया के पास बाइक सामने आ रहे कंटेनर से टकरा गई। आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। उसका हेलमेट टुकड़े-टुकड़े हो गया था। विकास शर्मा उछलकर बाइक से दूर जा गिरा।

5 दिन पहले ही मुंबई से ग्वालियर लौटा था

आशीष मूलतः भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र में धरई चौकी का रहने वाला था। कुछ साल पहले उसका परिवार ग्वालियर में शिफ्ट हो गया था। उसके दोस्त आशीष राजावत ने बताया, 'वह मुंबई में मॉडलिंग कर रहा था। उसे दो फिल्मों में भी काम करने का मौका मिल चुका था। 5 दिन पहले ही अपने घर ग्वालियर लौटा था। भाई विकास के साथ गुना किसी काम से गया था।'

परिजन ने बताया कि शिवपुरी में नेशनल हाईवे पर नौहरी रेलवे पुलिया के पास मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसके चलते गाड़ियों को एक ही तरफ से निकाला जा रहा है। यही वजह रही कि बाइक और कंटेनर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। अगर हाईवे की दोनों पट्टियां चालू होतीं तो यह दुर्घटना नहीं होती।