शिवपुरी। पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्राओं की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शिवपुरी के इकाई अध्यक्ष कपिल गुर्जर और इकाई मंत्री महेश रजक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में तालाबंदी की और गेट पर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम उमेश कौरव कॉलेज पहुंचे और उन्हें समझाइश दी। करीब 4 घंटे बाद धरना खत्म हुआ।
नगर मंत्री विक्रम गुर्जर और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रघुवंशी ने बताया कि अगर छात्र हित की मांगों को नहीं माना गया तो चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। एबीवीपी के साइंस कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर, नगर सहमंत्री पीयूष शर्मा, आशीष राजे, रामवीर गुर्जर, ज्योतिरादित्य धाकड़, राजपाल गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर, अक्षय पवैया, आईटीआई कॉलेज अध्यक्ष सौरभ आदिवासी, हर्ष शर्मा, सत्यम शर्मा, कपिल शर्मा, रमन शर्मा, आयुष श्रीधर, जतिन यादव, कुणाल, देशराज पाल, वरुण जाटव, आकाश परिहार, छोटू कुशवाह, रोहित धाकड़, नीरज सागर मौजूद रहे।
धरना प्रदर्शन में छात्र हित की ये मांगें रही
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आए दिन बाहरी तत्व कॉलेज के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आकार परेशान करते हैं, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से गार्डों की नियुक्ति की जाए।
वर्षों से कॉलेज में एससी एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शासन से स्टेशनरी आती है जो कि उनको दी ही नहीं जाती, उस स्टेशनरी का क्या किया जा रहा है, आगे से वो एससी एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को वितरित की जाएं।
महाविद्यालय की लाइब्रेरी नियमित रूप से छात्रों के लिए खोली जाए। लाइब्रेरी का किसी प्राध्यापक को इंचार्ज बनाया जाए जो नियमित रूप से लाइब्रेरी का ध्यान रखे।
खेल गतिविधि महाविद्यालय में पूर्ण रूप से ठप्प है। विद्यार्थियों को खेल सामग्री उपलब्ध करा कर खेल गतिविधि महाविद्यालय में कराई जाए। वाटर कूलर को कहीं अन्य स्थान पर लगाया जाए।