ललित मुदगल शिवपुरी। मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग के चार कांस्टेबल अंडरग्राउंड हो गए है। इन चारो कांस्टेबल के तार परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के गिरोह से जुडे है इन अंडर ग्राउंड कांस्टेबल में से 2 कांस्टेबल शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के मूल निवासी है। सौरभ शर्मा को लेकर पिछोर विधानसभा के भाजपा के विधायक प्रीतम लोधी ने पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे,पिछोर विधायक ने इन आरोपों के विषय मे कोई भी प्रेस नोट रिलीज नहीं किया है।
आरटीआई एक्टिविस्ट संकेत साहू ने ग्वालियर में पदस्थ रहे आरटीओ के चार कांस्टेबल नरेंद्र सिंह भदौरिया, गौरव पाराशर, हेमंत जाटव और धनंजय चौबे के खिलाफ शिकायत की है। संकेत साहू ने आरोप लगाया कि, आरटीओ के ये चारों कॉन्स्टेबल सौरभ के साथ बराबर के भ्रष्टाचारी हैं।
इनकी भी प्रॉपर्टी की जांच की जानी चाहिए। जब से सौरभ के खिलाफ जांच शुरू हुई है, ये चारों कॉन्स्टेबल भी अंडरग्राउंड हो गए हैं। इन्होंने भी प्रदेश के परिवहन चेक पोस्ट से अवैध वसूली की है। प्रदेश और प्रदेश के बाहर अकूत संपत्ति बनाई है।
गौरव पाराशर: शिवपुरी जिले के पिछोर का रहने वाला है। खुद को पूर्व विधायक केपी सिंह का नजदीकी बताता है। केपी सिंह ने ही इन दोनों की मुलाकात करवाई थी। उसने इंदौर, पिछोर, श्योपुर और यूपी के झांसी जिले में जमीनें खरीद रखी हैं।
हेमंत जाटव: शिवपुरी जिले के रन्नौद कस्बे का रहने वाला है। कुछ समय पहले 20 एकड़ जमीन रन्नौद में खरीदी है। ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुर में भी जमीनी खरीद रखी हैं।
भाजपा के विधायक प्रीतम लोधी ने लगाए थे गंभीर आरोप
पिछोर के विधायक प्रीतम लोधी ने पिछोर के पूर्व विधायक केपी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे। प्रीतम लोधी ने एक पत्रकार वार्ता मे कहा था हाल ही में जब्त हुआ 'कुबेर का खजाना' पूर्व विधायक से जुड़ा हो सकता है। सौरभ शर्मा उनके दत्तक पुत्र हैं। इसकी डीएनए जांच करा ली जाए।
इस बयान के बाद केपी सिंह ने स्वयं जवाब नहीं दिया और ना ही कोई इस बयान का खंडन किया है। प्रीतम लोधी की प्रेस वार्ता के बाद सौरभ शर्मा की मॉ उमा शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'विधायक प्रीतम लोधी को कोर्ट तक घसीटूंगी। मानहानि का केस करूंगी, छोड़ूंगी नहीं।' उन्होंने कहा, 'प्रीतम लोधी जनता के प्रतिनिधि हैं, इतनी गंदी बात कह रहे हैं, कितनी मां-बहनों ने इन्हें वोट दिया, इन्हें गंदी बात करने में शर्म नहीं आती। विधायक ने मेरे चरित्र पर उंगली उठाई है। मेरे बेटे का डीएनए टेस्ट कराने की बात कही। वे खुद अपना डीएनए टेस्ट कराएं, किसकी औलाद हैं।
कुल मिलाकर सौरभ शर्मा गिरोह के तार अब पिछोर से जुड चुके है सौरभ शर्मा के मामला सामने आते है शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र के रहने वाले परिवहन विभाग के कास्टेबल गौरव पाराशर और हेमंत जाटव अंडरग्राउंड हो चुके है। बताया जा रहा है कि भाजपा के शासन में परिवहन विभाग के चेक पोस्ट की काली कमाई का कॉरियर करने का काम कांग्रेस के नेताओं के हाथ में था।
सौरभ शर्मा का गिरोह लॉकल हवाला नेटवर्क चलता था और पिछोर क्षेत्र के गायब हुए गौरव पाराशर और हेमंत जाटव भी सौरभ शर्मा के इस गिरोह में शामिल थे। भाजपा विधायक का आरोप था कि सौरभ शर्मा के पास मिला कुबेर का खजाना केपी सिंह का है इसमें कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही खुलासा होगा।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा का कहना है कि आरटीआई एक्टिविस्ट से मिली शिकायत को सौरभ शर्मा के खिलाफ की जा रही जांच में शामिल किया जाएगा। इसकी जांच भोपाल लोकायुक्त कर रही है।