कोलारस। कोलारस जनपद पंचायत के ग्राम चंदोरिया में गुंजारी नदी की पुलिया पिछले करीबन पांच साल से टूटी पड़ी है। स्थिति यह है कि इस पुलिया के टूटने से यहां से आवागमन बंद पड़ा है और दर्जन भर गांव के लोगों को दूरी का चक्कर लगाकर आना पड़ता है। गांव के लोगों ने कई बार पंचायत के कर्ताधर्ताओं से इस पुलिया को बनवाने की मांग की कई बार 181 पर भी शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि करीब पांच साल पूर्व यह गुंजारी नदी की पुलिया टूट गई थी। यह पुलिया गांव में ठाकुर बाबा मंदिर के पास मौजूद है। रास्ता बंद होने के कारण चकरा, चंदोरिया, खेराई, मोहराई, साखनौर आदि दर्जन भर के हजारों लोग आने-जाने के लिए परेशान है। इसके बाद पंचायत के जिम्मेदार ध्यान देने को तैयार नहीं है।
गांव वालों ने बताया कि वह इस संबंध में कई बार स्थानीय विधायक से लेकर सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं। हर बार आश्वासन मिलता है, लेकिन पुलिया का निर्माण नहीं होता। ग्रामीणों ने इस पुलिया को दुरुस्त कराने की मांग की है।
स्थानीय निवासी रमेश चंद्र शर्मा, राम सिंह दागी ने बताया कि पूर्व में 181 पर शिकायत की गई थी जिसकी शिकायत संख्या 266 7511 है मैंने शिकायत 2 अप्रैल 2024 को की थी जिसे कोलारस आर ई एस द्वारा मुझे फोन आया और मुझे आश्वासन दिया गया कि इसका निर्माण शीघ्र कराया जाएगा लेकिन इसका आज तक कोई निर्माण नहीं हुआ है और मेरी शिकायत को कटवा दिया गया है।
बजट की समस्या है। हमारे द्वारा इसके लिए आगे प्रतिवेदन दिया गया है, जैसे ही बजट आएगा काम शुरू किया जाएगा। राजेंद्र शर्मा, उपयंत्री, जपं, कोलारस।