करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना सीमा में स्थित सिंध नदी के बहगवां पुल पर आह्वान अखाड़ा दिल्ली के संत की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ट्रैक्टर ने संत की पंच गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे संत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। संत प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण देने पंच गाड़ी से बगीचा सरकार आश्रम करैरा आ रहे थे।
जानकारी के मुताबिक कालीघाट वजीराबाद आव्हान अखाड़ा दिल्ली के संत विजय पुरी पुत्र नामालूम पुरी की 7 नवंबर की रात सड़क हादसे में मौत हो गई है। टाटा पंच गाड़ी क्रमांक यूपी 65 ई एक्स 2957 के चालक मंगल गिरी प्रजापति ने सीहोर थाना पुलिस को
बताया कि वह संत विजय पुरी के संग प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण देने पंच गाड़ी से बगीचा सरकार आश्रम करैरा आ रहे थे।
बहगवां सिंध नदी पुल पर 7 नवंबर की रात 10:30 बजे जैसे ही पहुंचे, करैरा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 33 एसी 5877 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी में टक्कर मार दी। ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे विजय पुरी के शरीर में गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में खुद चालक भी घायल है। सीहोर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कालीघाट वजीराबाद आव्हान अखाड़ा दिल्ली के संत विजय पुरी पुत्र नामालूम पुरी की 7 नवंबर की रात सड़क हादसे में मौत हो गई है। टाटा पंच गाड़ी क्रमांक यूपी 65 ई एक्स 2957 के चालक मंगल गिरी प्रजापति ने सीहोर थाना पुलिस को
बताया कि वह संत विजय पुरी के संग प्रयागराज महाकुंभ का निमंत्रण देने पंच गाड़ी से बगीचा सरकार आश्रम करैरा आ रहे थे।
बहगवां सिंध नदी पुल पर 7 नवंबर की रात 10:30 बजे जैसे ही पहुंचे, करैरा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 33 एसी 5877 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी में टक्कर मार दी। ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे विजय पुरी के शरीर में गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में खुद चालक भी घायल है। सीहोर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।