SHIVPURI का टमाटर बढ़ा रहा है मेट्रो सिटी का स्वाद, एक सॉस फैक्ट्री नही दे पाए नेता

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खेतो में पैदा हो रहा टमाटर मेट्रो शहरों का टेस्ट बन रहा है। जिले मे इस बार भी टमाटर का बंपर उत्पादन हुआ है। यह टमाटर सीधे खेतो से महानगरों में जा रहा है,टमाटर के व्यापारी सीधे खेतो से टमाटर खरीद रहे है ओर बडे शहरों मे सप्लाई कर रहे है,पब्लिक को जो टमाटर मंडी में मिल रहा है वह सेकंड ग्रेड का टमाटर है,सुंदर और स्वस्थ टमाटर की छटनी खेतों में हो रही है और यह टमाटर खेतों से महानगरों की ओर रुख कर रहा है।

कृषि विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस बार जिले में 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में टमाटर की बोवनी हुई थी। हालांकि फसल तैयार होने के दौरान तेज व लगातार बारिश से कई स्थानों पर टमाटर के उत्पादन में फर्क पड़ा है। किसानों का मानना है कि इस बार जो उत्पादन होना था उसकी तुलना में आधा उत्पादन ही रह गया।

इस समय शिवपुरी के रातौर, पिपरसमा, रायश्री, टोंगरा, सिरसौद, खरई, ईटमा, दर्रोनी, तानपुर, करौली, ठर्रा, रामखेड़ी आदि क्षेत्रों से टमाटर बड़े पैमाने पर आ रहा है। बड़े व्यापारियों ने किसानों से खेत ठेके पर ले रखे है और वह लोग खेत पर से ही क्रेट की क्रेट खरीदकर सीधे बड़े शहरों में इसकी सप्लाई कर रहे है।

2 हजार से अधिक टमाटर की लोडिंग

एक दिन में करीब दो हजार से अधिक क्रेट टमाटर बड़े शहरों में जा रहा है। अभी टमाटर की थोक रेट 950 से 1050 रुपए प्रति क्रेट है। अर्थात 45 से 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से टमाटर किसान के खेत से ही व्यापारी ले जा रहे है, जबकि खेरीज में यह टमाटर शहर में 50 से 40 किलो बिक रहा है।

बडा सवाल:एक फैक्ट्री नही दे पाए नेता

शिवपुरी जिले में पिछले दिनो बडे बडे बैनर पोस्टर लगाकर शिवपुरी के भाजपा नेताओं ने अपने नेताओं को अडानी की फैक्ट्री को लेकर बधाई दी थी। इस फैक्ट्री के शिवपुरी में लगने से कितने लोगो को रोजगार मिलेगा यह किसी को पता नही है।

शिवपुरी जिला टमाटर का हब है,यहां का टमाटर महानगरों में जा रहा है,फिलहाल खेतों पर ही टमाटर 40 से 50 रूपए बिक रहा है किसानों को फायदा हो रहा है लेकिन कभी कभी टमाटर की पूरी क्रेट 50 रूपए की रह जाती है उस समय किसानों को अपना टमाटर या तो फेंकना पडता है या फसल को नष्ट करना पडता है जिससे किसानों को बड़ा नुकसान होता है,लेकिन अभी तक कोई भी राजनेता किसी बड़े ग्रुप की सॉस फैक्ट्री नही लगवा पाया जिससे किसानों को फायदा हो।

अगर शिवपुरी जिले में सॉस फैक्ट्री लगती है तो किसानों को फायदा होगा,लेकिन शिवपुरी के जनप्रतिनिधियों ने इस ओर ध्यान दिया और ना ही किसी जनप्रतिनिधि के समर्थको ने इस बात को गंभीरता से लेकर अवगत कराया। अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों ने कई बार टमाटर  केचप फैक्ट्री के दावे व वादे किए, लेकिन वह पूरे नहीं हो पाए। आज भी जिले में टमाटर केचप फैक्ट्री की काफी डिमांड है।