शिवपुरी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी नोहर खुर्द शिवपुरी अंतर्गत ई डब्ल्यू एस भवन के ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा बी एवं सी ब्लॉक में पूर्ण राशि जमा नहीं कराई गई है। ऐसे समस्त हितग्राही 11 नवंबर तक शेष राशि जमा कराएं।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि हितग्राहियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए निकाय द्वारा कम्युनिटी हॉल, गांधी पार्क में 8 नवंबर और 9 नवंबर को दो दिवसीय कैंप आयोजित किया जा रहा है। ऋण सुविधा के लिए हितग्राही अपने दस्तावेज लेकर कैंप में उपस्थित हो सकते हैं या अपनी सुविधा अनुसार अन्य बैंक या संस्था के माध्यम से भी ऋण स्वीकृत करा सकते हैं।
11 नवंबर के बाद पूर्ण राशि जमा नहीं करने वाले हितग्राहियों के अंशदान की राशि को शासन नियमानुसार राजसात करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी और किसी का कोई दावा मान्य नहीं होगा। ए, डी एवं ई ब्लॉक के हितग्राही जिनके द्वारा पूर्ण राशि जमा कराई जा चुकी है वे उन्हें आवंटित ब्लॉक के स्थान पर तैयार ब्लॉक बी एवं सी ब्लॉक में आवंटन के लिए 50 रुपए के स्टांप पर सहमति पत्र कार्यालय में 11 नवंबर तक जमा कर सकते हैं।
प्राप्त सहमति पत्र की वरीयता सूची के आधार पर ऐसे हितग्राहियों को प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर बी एवं सी ब्लॉक में आवास आधिपत्य प्रदान करने की कार्यवाही पर विचार किया जाएगा। बी एवं सी ब्लॉक में राशि जमा न करने वाले हितग्राहियों की सूची नगर पालिका के सूचना पटल एवं कम्युनिटी हॉल कार्यालय पर चश्मा की है।