SHIVPURI में जलसंकट, बार बार पंचर हो रही है पाइप लाइन, टेंकर हुए महंगे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। त्योहार के दौरान शहर वासियों को पानी की समस्या न हो इसलिए पानी के शट डाउन को समाप्त किया था, परंतु इसके बावजूद शहर में लगातार पानी की लाइन फूटती रही, जिसके कारण शहर में जल संकट के हालात जस के तस बने हुए हैं।

आज भी शहर की ढाई लाख की आबादी पानी के टैंकरों पर निर्भर है। जब से शटडाउन खत्म हुआ है कई बार पानी की पाइप लाइन फूट चुकी है। पिछले चार दिन में दो बार मैन लाइन लीक होने के कारण शहर में पानी नहीं आ सका है। इस कारण लोगों को त्योहार में महंगे दामों पर बाजार से टैंकर खरीदना पड़े हैं।

शहर की स्टील पानी की टंकी पिछले पांच दिन से नहीं भरी है। इस कारण इस पानी की टंकी पर निर्भर वार्ड क्रमांक 18, 19, 20, 21, 22, 26, 9, 10 की लगभग 50 हजार की आबादी पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रही है। इसके अलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी कहीं दो दिन से तो कही तीन दिन से पानी की सप्लाई नहीं की गई है। ऐसे में शहरवासियों को दीवाली का त्योहार बाजार से पानी खरीद कर ही मनाना पड़ा। शनिवार तक पूरे शहर में जल संकट के कारण लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं।

दावा आज होगा शहर में पानी सप्लाई

बात अगर नगर पालिका की करें तो नगर पालिका के जिम्मेदारों का कहना है कि पाइप लाइन में आए लीकेज को सुधार दिया गया है। शनिवार को शहर की पानी की टंकियां भरी जा रही हैं। कुछ टंकियां रात में भरी जाएंगी। रविवार को शहर में पानी की सप्लाई की जाएगी। जिससे लोगों को होने वाली समस्या से छुटकारा मिलेगा।

 कब कहां फूटी पानी की लाइन

• 23 अक्टूबर को मड़ीखेड़ा से पानी सप्लाई शुरू होते ही कत्था मिल पर लाइन फूट गई थी।
• 24 अक्टूबर को पीएचई की पानी की टंकी के सामने पानी की लाइन फूटी।
• 26 अक्टूबर को एक बार फिर से पीएचई की पानी की टंकी के सामने पानी की लाइन फूट गई थी।
• 25 अक्टूबर को गांधी पार्क पानी की टंकी की मोटर खराब होने से तीन दिन तक नौ वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी।
• 28 अक्टूबर को सतनवाड़ा क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन फूटने से शहर में पानी सप्लाई नहीं हो सका।
• 31 अक्टूबर को मड़ीखेड़ा डूब क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन फूटने से पानी सप्लाई नहीं हो सकी।