शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने रैली निकालकर शासकीय भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने इसे लैंड जिहाद नाम देते हुए विशेष वर्ग द्वारा सुनयोजित तरीके से किये गए करोड़ों की शासकीय भूमि पर कब्जे को हटवाने की मांग की है। आरोप है कि कब्जा शुदा भूमि पर कई प्रकार के अवैध कारोबार संचालित किए जा रहे हैं।
विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री नरेश ओझा ने बताया कि जिले भर में लैंड जिहाद के तहत एक विशेष समुदाय द्वारा योजनाबद्ध तरीके से शासकीय भूमि पर कब्जा करने का काम किया जा रहा है। हाल ही में शहर के झांसी रोड पर ईदगाह के नाम पर ईदगाह कमेटी ने अवैध रूप से कब्जा कर दुकानों का व बाउंड्री बॉल का निर्माण कार्य किया गया था, जिसकी शिकायत करने पर प्रशासन द्वारा दुकानों को तुडवा दिया गया था, लेकिन दुकानों का मलबा वही पड़ा हुआ है और अब भी बाउंड्री बनी। प्रशासन ने अब तक मलबा नहीं हटवाया है।
सोमवार को जिला कलेक्टर से ईदगाह पर पड़े मलबे को हटवाने और साथ ही शासकीय भूमि पर सरकारी बाउंड्री करवाने की प्रमुखता से मांग की गई हैं जिससे भविष्य में उक्त जमीन पर कब्जा ना हो सके।
इतनी जगह पर हो चुका हैं कब्जा
नरेश ओझा ने बताया कि ईदगाह एकमात्र ऐसी जगह नहीं हैं जहां कब्जा किया गया हैं। इसके अलावा शहर के महिला थाने के पास दरगाह बना कर सरकारी भूमि पर कब्जा किया गया है। इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव में शासकीय भूमि पर बिना स्वीकृति कब्जा कर कब्रिस्तान बना लिया गया। वहीं, खनियाधाना शासकीय भूमि पर अवैध गुमठियों को रखकर कब्जा किया गया गया, जबकि प्रशासन ने खनियाधाना में कब्रिस्तान के लिए अन्य स्थान पर भूमि दे दी गई हैं। इसी प्रकार खनियाधाना के सोन्हर गांव में मंदिर की भूमि पर विशेष वर्ग के युवक ने कब्जा कर मंदिर की भूमि पर दुकान का निर्माण करा लिया हैं।
विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंप कर सरकारी भूमि के अतिक्रमण को हटाए जाने सहित उक्त भूमि अधिग्रहण का आदेश जारी करने की मांग की गई है।