खनियाधाना। शिवपुरी जिले के खनियाधाना ब्लॉक में पदस्थ एक शिक्षिका से अवकाश स्वीकृति के एवज में 5 हजार रु. रिश्वत को लेकर संकुल प्राचार्य पर आरोप लगाए हैं। मप्र शिक्षक कांग्रेस ने इस संबंध में शिवपुरी कलेक्टर से लिखित शिकायत की है।
मप्र शिक्षक कांग्रेस ने कलेक्टर को दिए आवेदन में लिखा है कि संकुल केंद्र खनियाधाना के प्रभारी प्राचार्य रामगोपाल भट्ट (शर्मा) द्वारा महिला मोर्चा शिक्षक कांग्रेस की तहसील अध्यक्ष किरण सरगैंया का सीसीएल अवकाश स्वीकृत करने के एवज में 5 हजार रु. की रिश्वत मांगी। कहने लगा कि मैं अकेला पैसे नहीं लेता हूं, इसका शेयर जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी खनियाधाना को भी देना पड़ता है।
खनियाधाना विकासखंड में भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। प्राचार्य से बातचीत का वीडियो भी उपलब्ध कराया है। भ्रष्टाचार के इस मामले में मप्र शिक्षक कांग्रेस कार्रवाई की मांग की है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शिकायत की है।