SHIVPURI NEWS - सिंघारई पेट्रोल पंप के कर्मचारी की जहर खाने से मौत, मोबाइल रिसेट किया गया था

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में राई रोड पर स्थित सिंघारई पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक 22 वर्षीय सेल्समैन ने जहर का सेवन कर लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,बताया जा रहा है कि युवक ने जहर खाने से पूर्व अपना मोबाइल रिसेट किया था और उसने जहर खाया है उसकी सूचना भी युवक ने अपने साथ काम करने वाले साथियों की दी थी।

जानकारी के अनुसार कोलारस के राई के रहने वाले हेमराज बैरागी उम्र 22 साल पुत्र भगवान लाल बैरागी राई रोड पर स्थित सिंघराई पेट्रोल पंप पर पिछले एक साल से सेल्समैन का काम कर रहा था। हेमराज और उसका दोस्त अंकित पेट्रोल पंप के कर्मचारी क्वार्टर में रूम पार्टनर थे।

सोमवार को अंकित किसी काम से बाहर गया था इस कारण रूप पर हेमराज बैरागी अकेला ही सोया था। देर रात अंकित आया और दूसरे रूम में सो गया। रात के लगभग 1 और 2 के बीच हेमराज चिल्लाते हुए बाहर निकला और कहने लगा कि मैंने जहर खा लिया है,अंकित ने तत्काल हेमराज के बडे भाई का फोन लगाया और इस मामले की सूचना दी।

बताया जा रहा है कि हेमराज का भाई और अंकित दोनो मिलकर उसे कोलारस के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया,जहां से उसे शिवपुरी जिला चिकित्सालय रेफर किया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गइ। कोलारस पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जहर खाने से पूर्व मोबाइल रिसेट किया था

सूत्रों के अनुसार हेमराज किसी से घंटों फोन पर बाते करता था और जहर करने से पहले हेमराज ने अपना मोबाइल रिसेट किया था। माना जा रहा है कि हेमराज का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और किसी बात पर विवाद होने पर उसने यह प्राण घातक कदम उठा लिया।