SHIVPURI NEWS - बलात्कार की वीडियो, शादी करने पर वायरल की धमकी,युवती ने की सुसाइड

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के गोपालपुर थाना सीमा में रहने वाली एक युवती के साथ 3 साल तक लगातार बलात्कार किया गया,बलात्कार के फोटो वीडियो बनाए गए,जिससे उसे ब्लैकमेल किया गया,इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने बीते 4 नवंबर को आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर युवती के भाई ने एसपी ऑफिस में आकर 5 लोगों के खिलाफ एक शिकायती आवेदन सौंपा है और एसपी शिवपुरी से इन पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।

बीते रविवार को पोहरी अनुविभाग के गोपालपुर थाना सीमा के महेशपुर गांव में निवास करने वाले एक युवक ने शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर को एक शिकायती आवेदन सौंपा है,इस शिकायती आवेदन के अनुसार मृतक के भाई का कहना है कि मेरी बहन ने 4 नबवंर को आत्महत्या कर ली थी,बहन की आत्महत्या के कारण के दोषी   महेंद्र धाकड़ (महेशपुर), आगनी लाल वर्मा (फूट बर्वे), राम लखन धाकड़ (नदौरा), मुकेश धाकड़ (महेशपुर) करनसिंह धाकड (महेशपुर) हैं।

आवेदनकर्ता का कहना था कि तीन साल पूर्व हमने उक्त व्यक्तियों के खेत में बटाई से मूंगफली की थी,इस दौरान इन लोगों ने युवती के साथ बलात्कार किया और उसके निर्वस्त्र फोटो वीडियो बना ली थी जिसका पता युवती को नहीं चला,उक्त सभी लोग इस फोटो वीडियो को दिखाकर उसे ब्लैकमेल करते रहे और जब मन करता जब उसके साथ शारीरिक संबंध बनाते थे।  

मुकेश धाकड़ के पिता को बताया था मामला
शिकायतकर्ता का कहना है कि यह पूरी बात बहन ने परिजनों को बताई थी,इस मामले में मुकेश धाकड़ के पिता को पूरी बात बताई गई थी,लेकिन वह उल्टा ही हमें धमकाने लगे,इस बातचीत की कॉल डिटेल शिकायत कर्ता ने आवेदन के साथ पुलिस को सौंपने का दावा किया है।

शादी नहीं करने का दबाव
शिकायतकर्ता का कहना है कि अश्लील वीडियो को दिखाकर बलात्कार तो किया जा रहा था,वही बहन की शादी नहीं होने का प्रेशर भी बनाया जा रहा था। यह आरोपी जब मन होता उसे धमकाकर बुला लेते और उसका बलात्कार करते थे,इस मानसिक और शारीरिक प्रताडना से तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

भाई ने लगाई एसपी से यह गुहार  
अतः आपसे सादर अनुरोध है कि इन दोषियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर अतिशीघ्र वैधानिक कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर फांसी की सजा दी जाए। ताकि मेरी बहन को न्याय मिल सके।