पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव में निवास करने वाली 27 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई ससुराल वालों ने मौत का कारण करंट लगना बताया लेकिन विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालियों पर आरोप लगाया हैं।
जानकारी के अनुसार प्रगति परिहार पुत्री अशोक परिहार निवासी ग्राम दीघौदी थाना कोलारस की रहने वाली की शादी तीन साल पहले पिछोर के माचमौर के रहने वाले शैलेश परिहार से हुई थी तथा दोनों का एक साल का एक बेटा भी हैं।
प्रगती के ससुरालीयों ने बताया कि प्रगती कल मंगलवार रेफ्रिजरेटर चालू कर रही थी, इसी दौरान उसे करंट लगा और वह बेहोश हो गई जिसके बाद उसे पिछोर के अस्पताल के बाद जिला अस्पताल लाया गया लेकिन पहुंचने से पहले ही प्रगति ने दम तोड़ दिया जहां डॉक्टरों द्वारा मृत्यू कि पुष्टी कर पीएम के लिए भेज दिया गया
प्रगती के पिता अशोक परिहार ने संदेह जाहिर करते हुए कहा है कि बेटी कि मौत के बाद उन्हें सूचना दी गई बेटी की मौत का कारण भी सही पता नहीं लग सका हैं उन्हें पुलिस द्वारा कराए जा रहे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार हैं रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा कि बेटी की मौत का असल कारण क्या हैं इसके बाद वह ससुरालियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे।
बेटी की मौत का कारण भी सही पता नहीं लग सका हैं। उन्हें पुलिस द्वारा कराए जा रहे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार हैं। रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा कि बेटी की मौत का असल कारण क्या हैं। इसके बाद वह ससुरालियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे।