शिवपुरी। शिवपुरी शहर में स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में भर्ती मरीज और उनके अटेंडरों सहित मेडिकल स्टाफ को नेटवर्क की समस्या का सामना करना पडता था। इस कारण बीते रोज कॉलेज के डीन डॉ डी परमहंस ने टेलीकम्युनिकेशन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर सचिन शर्मा एवं टेलीकम्युनिकेशन के अधीनस्थ अन्य विभागों के एसडीओ साथ बैठक कर नेटवर्क समस्या के निराकरण के लिए कॉलेज कैंपस का भ्रमण कर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मोबाइल नेटवर्क की भारी समस्या है, जिससे कई बार मेडिकल इमरजेंसी में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कॉलेज के स्टाफ ने मोबाइल नेटवर्क लगाने की बात भी कही थी, निरीक्षण के दौरान मैंने भी नेटवर्क समस्या को जाना और नेटवर्क समस्या के निदान के लिए निरीक्षण पर आए प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक देवेन्द्र जैन जी के माध्यम से केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत कराया गया था।
जिसके चलते केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्काल टेलीकम्युनिकेशन विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर सचिन शर्मा एवं टेलीकम्युनिकेशन के अधीनस्थ अन्य विभागों को मेडिकल कॉलेज का मौका मुआयना करने भेजा और हमने बैठक कर विधायक देवेन्द्र जैन के माध्यम से केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवगत करा दिया है
इसके साथ अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस का कहना था कि मोबाइल (टावर) नेटवर्क बढ़ने से मेडिकल कॉलेज को तो नेटवर्क समस्या से निजात मिलेगी ही साथ ही आसपास के इलाकों (हाउसिंग बोर्ड, सी एम राइज स्कूल सहित पी एम आवास) के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, असिस्टेंट डायरेक्टर डीओटी सचिन शर्मा, बीएसएनएल एसडीओ ए.के. वर्मा, जीओ मैनेजर नीरज श्रीवास्तव, नेटवर्क मैनेजर शेखर सिंह, मोहित शर्मा, रंजन पांडे के साथ सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना मौजूद रहे।