करैरा। खबर शिवपुरी शहर के करैरा अनुविभाग के दिनारा की है जहां पहाड़ों को काटने का सिलसिला अभी भी जारी हैं। नगर के माफिया जेसीबी द्वारा रात में पहाड़ों को काट उन से निकली लाला मिट्टी को मार्केट में बेच रहे हैं जिस पर प्रशासन की कोई नजर नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार दिनार के शमशान घाट के पास वरीयाघाट में स्थित पहाड़ों को पहले माफियाओं ने गिरिराज जी से लेकर गुप्तेश्वर महादेव की परिक्रमा मार्ग बनाने को लेकर पहाडों को काटा और पहाड़ से निकली लाखों रूपयों कि लाला मिट्टी को मार्केट में बेचा गया लेकिन अब रास्ता बनकर तैयार हो चुका है फिर भी माफियाओं द्वारा रात में जेसीबी की सहायता से पहाडों को काटा जा रहा है तथा मार्केट में लाल मिट्टी का विक्रय किया जा रहा है जिस पर प्रशासन की नजर अभी तक नहीं पड़ी हैं।
अभी कुछ वर्षों से लाल मिट्टी का उत्खनन बंद था
लेकिन माफिया फिर से पहाड़ों को काटने लगे और जिससे पहाड़ पर खड़े हरे-भरे वृक्ष की धराशाई हो रही है।