SHIVPURI NEWS - फॉर्च्यूनर कार अमोला घाटी की रेलिंग तोड़ते हुए मडीखेडा जलभराव क्षेत्र में कूद गई

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में एक फॉर्च्यूनर कार अमोला घाटी की रेलिंग तोड़ते हुए मडीखेडा के जलभराव क्षेत्र में लगभग 20 फुट गहरे एक गड्ढे में कूद गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा कार चालक को नींद का झोंका आने के कारण हुई थी। इस कार में बैठा परिवार उत्तर प्रदेश के बलिया से महाराष्ट्र जा रहा था।

गनीमत यह रही कि कार के एयर बैग खुल गए और पूरा परिवार बड़े हादसे में सुरक्षित बच गया। हालांकि दंपति और उनके चार बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। वह सभी उपचार के बाद महाराष्ट्र की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू की है।

जानकारी के अनुसार मुंबई महाराष्ट्र निवासी सत्रह आलम और उनकी पत्नी अमीना अपने चार बच्चों के साथ दीपावली के त्योहार पर अपने घर उप्र के बलिया शहर के जगदीशपुर  आए थे। मंगलवार को वह अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर वापस महाराष्ट्र जा रहे थे। इसी क्रम में अमोला पुल के पास वाहन चला रहे सत्रह आलम को अचानक नींद का झोंका आ गया। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरी तरफ की रोड को क्रॉस कर सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़कर मड़ीखेड़ा डैम के जलभराव क्षेत्र में जा गिरी।

घटना का सुखद पहलू यह रहा कि वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसके सभी एयर बैग खुल गए और इतना गंभीर हादसा होने के बावजूद कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर कार के एयरबैग नहीं खुले होते तो निश्चित तौर पर कार में सवार एक भी व्यक्ति शायद ही सुरक्षित बच पाता। घटना की

सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी सतीश जयंत अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों की मदद से घायलों को कार के बाहर निकलवाया और हाईवे एंबुलेंस को बुलाकर उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए करैरा स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। कार को क्रेन की मदद से डैम में से बाहर निकलवाया और उसे थाने पर रखवा दिया है।

इनका कहना है
एक परिवार उप्र से महाराष्ट्र जा रहा था। इसी दौरान चालक को नींद का झोंका आने से कार डैम में जा गिरी। कार के एयरबैग खुलने के कारण किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई। सभी को प्राथमिक उपचार प्रदान कराया गया, अब पूरा परिवार किराए के वाहन से महाराष्ट्र ओर रवाना हो गया है।
सतीश जयंत, हाइवे चौकी प्रभारी।