SHIVPURI NEWS - स्टूडेंटस के साथ छेडछाड,विरोध करने समस्त परिवार क लोहे से मारपीट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले मे पिछले 24 घंटे में स्टूडेटस को लेकर दिल दहला लेने वाली खबरे आ रही है। बीते रोज 2 स्टूडेटस के सुसाइड करने वाले मामले सामने आए है वही आज करैरा थाना सीमा में दिनारा थाना सीमा में आने वाले गांव में एक 16 साल की स्टूडेटस के स्कूल जाते समय छेडछाड की गई,इस बात का जब विरोध हुआ तो आरोपी पीडिता के घर में घुस गए और समस्त परिवार मारपीट कर दी।

पीडिता के भाई की लोहे के सारियो से मारपीट की है,पीडित परिवार का कहना है कि दिनारा थाने मे हमारी सुनवाई नही हुई वही हमारे उपर उल्टा मामला दर्ज कर लिया इस कारण आज हम इस मामले की शिकायत करने एसपी आफिस आए है। वही दिनारा थाना प्रभारी ने कहा कि यह आपस में भाईबंद है और मामला जमीन को लेकर आपसी मारपीट का है।

दिनारा थाना सीमा मे आने वाले गांव सेवडीकला में निवास करने वाली एक 16 साल की स्टूडेटस बीते रोज अपने घर से स्कूल जा रही थी,तभी रास्ते में गांव में ही निवास करने वाला जीतेन्द्र यादव पुत्र लखन यादव निवासी हाजी संस पेंट्रोल पंप के पीछे खोडन उ.प्र.का रहने वाला है यह दोनो मोटरसाईकिल से आए और स्टूडेंटस के साथ छेडछाड करते हुए मारपीट कर दी।

16 साल की नाबालिग ने अपने आवेदन के माध्यम से बताया कि इस घटना के बाद वह अपने स्कूल चली गई और घर वापस आने के बाद इस घटना की जानकारी अपने परिजनो को दी।

छात्रा ने बताया मेरे  पिता ने उक्त दोनो से बाततीच की कहा कि तुम मेरी बेटी को स्कूल जाते समय क्यो छेडछाड करते हो। इस बाद जितेन्द्र यादव अपने साथी विवेक और विशाल के साथ छात्रा के घर पर आए और पहले तो उनके घर की लाइट बंद कर दी,और इन चारो ने मिलकर पीडिता के पिता मा ओर भाई की मारपीट कर दी। पीडिता का भाई एसपी आफिस अपने परिवार के साथ शिकायत करने आया था उसने अपने शरीर की चोट भी दिखाई।

उसे लोहे की रोड से मारा गया था उसकी पीठ सहित कई अंगो पर चोट के निशान थे। पीडिता का कहना था कि पुलिस वालो ने इस मामले को लेकर हमारी रिर्पोट नही लिखी उल्टा हमारे उपर ही मामला दर्ज कर लिया है।

आधी एफआइआर कराकर थाने से चले गए

इस मामले में दिनारा थाना प्रभारी दिनेश शर्मा का कहना है कि यह पूरा मामला जमीन को लेकर आपस में मारपीट हुई है। यह विवाद कल खेत मे हुआ है। इस मारपीट में विशाल यादव के सिर फावडा लगने से फट गय वही जितेन्द्र यादव के यहां भी चोटे आई है। इस मामले में जयंदच,सुखदेव और रेखा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ है।

इस मारपीअ में सुखेदव और जयचंद के यहां भी चोटे आई है इनकी मंगलवार के देर शाम एफआईआर की जा रही थी,इनका मेडिकल भी हो चुका था लेकिन यह लिखित में एफआईआर मांग रहे थे,हमने कहा आनलाइन एफआईआर हो रही है प्रिंट निकालकर दे देगें लेकिन यह मनने को तैयार नही हुए थे इनको समझाने की कोशिश भी की लेकिन यह थाने से चले गए। इनकी आधी एफआईआर लिख चुकी है।