पिछोर। गायत्री शक्तिपीठ पिछोर पर 25 नवंबर से 01 दिसंबर तक होने वाली शिव पुराण कथा गायत्री शक्तिपीठ की अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी लोधी के आतिथ्य में प्रारंभ की गई। जिसमें कथा मे यजमान के रूप में रामदास झा एडवोकेट हैं कथा प्रारम्भ होने से पूर्व टेकरी सरकार से कलश यात्रा प्रारम्भ होकर डाकबंगला होती हुई।
गायत्री मंदिर पर फूल/मालाओं के स्वागत के साथ कथा प्रारम्भ हुईं,कथा वाचक के रूप में वृंदावन से पधारे पंडित मनोज शास्त्री जी के द्वारा की जा रही कथा के दौरान उन्होने प्रथम दिन शिवपुराण कथा में शिव विवाह का वर्णन करते हुए कहा है कि जीवन में परिवार को कैसे संचालन करें।
दृष्टांत देते हुए कहा कि व्यक्ति निर्माण,परिवार निर्माण, समाज निर्माण, राष्ट्र निर्माण की धारणा को समझाया श्रेष्ठजन की सेवा करना, छोटे बच्चों को प्रेम देना क्रोध,आवेश, द्वेष,दुर्गुण से दूर होना है तभी कथा का सुनना श्रेष्ठ माना जावेगा इसके साथ ही भगवान शिव एवं पार्वती जी के विवाह की भव्य रोचक झांकियां प्रस्तुत की गई।