शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में वार्षिकोत्सव AZYGOS 2024 का शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. डी.परमहंस एवं अध्यक्ष, वार्षिकोत्सव आयोजन समिति, डॉ. आशुतोष चौऋषि के मार्गदर्शन में एथलेटिक्स गेम्स, लिटरेरी, फाइन आर्ट्स स्पोर्ट्स, अन्य कल्चरल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस अवसर पर एमबीबीएस छात्र-छात्राओं द्वारा फेस पेंटिंग, 100 मी. एवं 200 मी. दौड़, गोला फेक, खो-खो (महिला), बॉलीबॉल, लिटरेरी भाषण, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वाद-विवाद प्रतियोगिता, फिलिंग द बॉटल, क्रिकेट, फुटबॉल, डिस्कस थ्रो, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं।
इस दौरान कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. डी.परमहंस ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता हैं इसी के साथ साथ हमारे एमबीबीएस छात्राओं द्वारा फेस पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यावरण बचाने और साफ सफाई को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। ऐसे आयोजनों से प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर प्राप्त होता हैं। बढ़-चढ़कर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए।