शिवपुरी। जिले में अतिवर्षा और समय के साथ जीर्णशीर्ण हुए कई सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में से 27 स्कूलों की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा भेजे गए प्रस्ताव के बाद राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 27 स्कूलों के लिए 2 से 3 लाख रुपए तक की राशि वृद मरम्मत के लिए शाला प्रबंधन समितियों के खातों में जारी कर दी गई है।
इतना ही नहीं 17 स्कूलों में पृथक-पृथक बालक-बालिका शौचालय के लिए भी करीब 48 लाख रुपए की राशि जारी हो गई है। इन दोनों कार्यों के लिए जारी राशि के व्यवस्थित व निर्देशानुसार उपयोग को लेकर जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने डाइट में संबंधित स्कूलों की शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित जिला शिक्षा केन्द्र के तकनीकी अमले में शामिल सहायक यंत्री व उपयंत्रियों की बैठक ली।
डीपीसी सिकरवार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निर्धारित समय सीमा यानि दिसम्बर अंत तक उक्त राशि से मरम्मत व शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। कार्य निर्देशों, मापदंडों के पालन के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त भी किया जाए। वहीं तकनीकी अमले को भी निर्देश दिए हैं कि वे इन निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें।