SHIVPURI NEWS - संध्या लक्जुरिया हाईराइज बिल्डिंग की जांच,रोक लगने की संभावना

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी। शिवपुरी समाचार डॉट की खबर का असर हुआ है,शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने संध्या लक्झरिया हाईराइज बिल्डिंग परमिशन से 60 % अधिक पर निर्माण, ग्रीनलैंड निगल गए शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। इस खबर के असर के बाद जहां इस हाईराइज बिल्डिंग के जांच के आदेश नगर पालिका शिवपुरी के सीएमओ इशांक धाकड़ ने कर दिए थे।

इस हाईराइज बिल्डिंग के लिए रेरा और टीएनसीपी सहित नगर पालिका शिवपुरी से निर्माण की मंजूरी ली है। इस निर्माण की मंजूरी में इस विशाल भवन में 1560 वर्ग मीटर पर कंस्ट्रक्शन करने की परमिशन प्रदान हुई है लेकिन भवन निर्माण करने वाली एजेंसी ने 2500 वर्ग मीटर में कंस्ट्रक्शन का निर्माण शुरू कर दिया है,कुल मिलाकर अनुमति से 60 प्रतिशत अधिक निर्माण करना शुरू कर दिया है।

यह थे जांच दले में
इस जांच दल में नगर पालिका के सतीश निगम सहायक यंत्री,जितेन्द्र सिंह परिहार उपयंत्री,राजेन्द्र पंचवेदी उपयंत्री एवं संबंधित वार्ड के एआरआई को नियुक्त किया है।

DGPS का हुआ सर्वे
बताया जा रहा है कि नगर पालिका शिवपुरी पर इस विशाल भवन की नाप करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं थे,इसलिए इस भवन का DGPS सर्वे मशीन से कराने का निर्णय जांच कमेटी ने लिया था। इस लिए उच्च स्तरीय टीम ने इस विवादित निर्माण का DGPS सर्वे मशीन सहित ड्रोन सर्वे भी किया गया है।

अब शहर को इस जांच का इंतजार
जानकारी मिल रही है कि DGPS की टीम ने इस विशाल भवन का सर्वे कर रिर्पोट  नगर पालिका को अभी प्रस्तुत नहीं की है,लेकिन सूत्रों का कहना है कि सर्वे की रिपोर्ट निगेटिव आई है,कभी भी नगर पालिका बड़ा एक्शन ले सकती है,और इस हाईराइज बिल्डिंग के निर्माण पर रोक लगने की पूरी संभावना हैं।  

इनका कहना है
अभी तक जांच टीम ने जांच रिर्पोट प्रस्तुत नहीं की है,जो भी जांच होकर आती है उस हिसाब से आगे विधि के अनुसार निर्णय लिया जाएगा
इंशाक धाकड़ सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी