SHIVPURI NEWS - आधी रात अचानक पहुंच गए प्रभारी मंत्री, समस्या को लेकर एफबी पर लाइव

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के प्रभारी मंत्री व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने लगातार औचक निरीक्षक कर रहे हैं, इससे प्रशासनिक अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। मंत्री तोमर शुक्रवार रात रन्नौद तहसील के खरैह गांव के बिजली फीडर में अचानक पहुंच गए। इससे पहले उन्होंने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि खरैह गांव के ग्रामीणों ने बिजली समस्या के बारे में अवगत कराया था।

खरैह गांव पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली फीडर पर पहुंचकर बिजली सप्लाई व्यवस्था को देखा। यहां उन्हें बिजली के खंभों पर लगी डीपी में बंधे पतले तारों को देखकर नाराजगी की। उन्होंने बिजली विभाग से अधिकारियों से कहा कि वह इंजीनियर तो नहीं हैं, लेकिन बिजली के ट्रांसफार्मर पर बांधे गए पतले तार के जंपरों के फायदे बताएं।

बता दें कि पतले तार के जंपरों के कारण ओवरलोड होने पर बिजली सप्लाई बाधित हो जाती है। यहां ऊर्जा मंत्री के सवाल पर अधिकारी सही जवाब नहीं दे पाए।

ग्रामीण बोले- 8 से 10 घंटे मिलती है बिजली
वहीं ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्रामीणों से बिजली बारे में पूछा, यहां ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में तीन फीडर हैं। इसके बावजूद क्षेत्र में मिलने वाली बिजली नहीं मिल पा रही हैं। हालात यह कि 33 केवी लाइन भी बंद हो जाती हैं। वहीं घर के लिए आबादी फीडर से बिजली सप्लाई महज 8 से 10 घंटे मिलती हैं। साथ ही किसानी के लिए पंप लाइन की सप्लाई महज पांच घंटे मिल पा रही है। ग्रामीणों की समस्या सुनकर ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली व्यवस्था की खामियां दूर कर तय बिजली सप्लाई देने की बात कही है।