SHIVPURI NEWS - जिले में एडीज मच्छर का हमला तेज, बढ़ रही है डेंगू के मरीजों की संख्या

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में जानलेवा बुखार डेंगू के आंकड़े बढ़ रहे है। शिवपुरी का स्वास्थ्य विभाग और जिले की निकाय मिलकर डेंगू का डंक देने वाले एडीज मच्छर से लड नही पा रहा है। इस कारण जिले भर में डेंगू बुखार दिन दोगुनी और रात चौगुनी गति से अपने पैर पसारता जा रहा है।  इसी का परिणाम है कि नवम्बर माह के पिछले 27 दिनों में डेंगू के 79 मरीज सामने आए हैं। यानी कि हर रोज औसत तीन लोग डेंगू पॉजिटिव हुए हैं।

यह है उम्र का आंकड़ा

खास बात यह है कि अब तक जिले में जो 183 लोग डेंगू पॉजिटिव सामने आए हैं, उनमें से 143 मरीज 15 से 60 साल की उम्र के बीच के हैं, जबकि 37 मरीज 1 से 14 साल के बीच के हैं। वहीं 60 साल या उससे अधिक उम्र के डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या सिर्फ 3 है। या आंकड़े लोगों की लापरवाही और नगरीय निकायों की विफलता की और इशारा कर रही हैं। अगर डेंगू पॉजिटिव मरीज इसी रफ्तार से सामने आते रहे तो आने वाले एक से दो हफ्तों में शिवपुरी डेंगू पॉजिटिव मरीजों का दोहरा शतक भी पूरा कर लेगा।

पिछड़े क्षेत्रों में डेंगू पॉजिटिव मरीज सर्वाधिक

बात अगर शहर में डेंगू पॉजिटिव 44 मरीजों को करें तो इसमें सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज पिछड़े क्षेत्रों के हैं। अब तक लुधावली में 5, टीवी हास्पिटल कैंपस में 2, कृष्णपुरम कालोनी में 1, सिद्धेश्वर में 2, बड़ा बाजार में 1, मेडिकल कॉलेज कैंपस में 3, पुरानी शिवपुरी में 5, नमो नगर में 1, फतेहपुर में 5, जेल कालोनी में 1, शांति नगर में 2, आईटीबीपी में 1, सईसपुरा में 4, महाराणा प्रताप कॉलोनी में 1, जवाहर कॉलोनी में 1, नया बस स्टैंड में 2. इंद्रपुरम कालोनी में 1, नवाच साहब रोड पर 1, हनुमान कालोनी में 1, मनीयर पर 1, शंकर कालोनी में 1, मोहनी सागर कालोनी में 2. हवाई पट्टी पर 1. महाराणा प्रताप कालोनी में 1. पटेल नगर में। मरीज सामने आए हैं।

पोहरी के नानौरा में एडीज मच्छर का हमला तेज

पोहरी के नानौरा में ही है 18 डेंगू के मरीज के केस पोहरी नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-2 (नानौरा) अकेले में ही डेंगू के 18 पॉजिटिव केस है। इसके बावजूद पोहरी नगरीय निकाय द्वारा इस वार्ड की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां चारों ओर पानी भरा हुआ है और गंदगी देर लगे हैं। यहां लोगों द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

यह है आकडा जिले मे डेंगू का

अगर शिवपुरी जिले की बात की जाए तो बदरवास में 31,खनियाधाना में 05,कोलारस में 16,नरवर में 17,पिछोर में 23,सतनवाडा में 13,शिवपुरी में 44,करैरा में 05 ओर पोहरी में 32 मरीज अब तक डेंगू पॉजिटिव निकले है।  जिले में जनवरी से सितंबर तक 24 मरीज डेंगू पॉजिटिव आए थे। अक्टूबर में 80 और नवंबर में 79 मरीज डेंगू पॉजिटिव निकले है।

डेंगू के लगातार फैलने का कारण

लोगों द्वारा घरो के आभमपास व घरों में कई दिन तक पानी को स्टोर करके रखने के साथ-साथ दिन का तापमान न गिरता है। इसी के चलते डेंगू का मच्छर एक्टिव है, क्योंकि यह मच्छर दिन में ही लोगों को काटता है। जैसे ही दिन का तापमान 25 के नीचे जाना शुरू होगा। डेंगू के पॉजिटिव केसों का ग्राफ गिरता चला जाएगा।
डॉक्टर संजय ऋषीश्वर, सीएमएचओ, शिवपुरी

मेरे द्वारा कई बार नगर परिषद में मौखिक और लिखित आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया कि मेरे वार्ड में काफी गंदगी है। इसकी सफाई कराई जाए परंतु इस और किसी ने ध्यान नहीं दिया गया। इसका खामियाजा मेरे वार्ड के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। धीरेन्द्र धाकड़, पार्षद, वार्ड-2, पोहरी।