कोलारस विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी (मूल पद सहायक संचालक लोक शिक्षण द्वितीय श्रेणी) अपनी दोस्ती-यारी में शासन के सामान्य वरिष्ठता के नियम को निरंतर दरकिनार करते आ रहे हैं। वे जब भी अवकाश पर जाते हैं तो एक कनिष्ठ उच्च माध्यमिक शिक्षक को अपना प्रभार दे जाते हैं जबकि कोलारस विकासखंड में और भी वरिष्ठ एवं स्थाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्राचार्य एवं हाई स्कूल प्राचार्य पदस्थ हैं।
सहायक संचालक लोकशिक्षण और प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोनों समान वेतनमान एवं समान पे बैंड (15600-39100+5400 ग्रेड पे) के द्वितीय श्रेणी के पद हैं। इसके उपरांत प्राचार्य हाई स्कूल (9300-34800+4200 ग्रेड पे) का द्वितीय श्रेणी का पद आता है तथा सबसे अंत में उच्च माध्यमिक शिक्षक (9300-34800+3600 ग्रेड पे) का पद आता है। उसमें भी कई उच्च माध्यमिक शिक्षक भी वरिष्ठता में उक्त शिक्षक से ऊपर हैं और विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अपेक्षाकृत निकट के विद्यालयों में पदस्थ हैं परंतु फिर भी इन सबको दरकिनार कर एक दूरस्थ विद्यालय में पदस्थ एवं दूसरों से कनिष्ठ उच्च माध्यमिक शिक्षक को ही हर बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार सौप दिया जाता है।
हालांकि यह कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी जब कोलारस में सहायक संचालक लोक शिक्षण की पद स्थापना नहीं हुई थी तब भी शिवपुरी के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा भी वरिष्ठता को ताक पर रखकर उक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक को ही प्रभार दिया गया था, तदुपरांत कई शिकायतों के बाद उनसे प्रभार ले लिया गया और दो माह बाद पुनः प्रभार प्रदान कर दिया गया।